WWE दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग प्रोमोशन है, जिसके रोस्टर में शामिल रेसलर्स की संख्या भी अन्य रेसलिंग प्रोमोशंस से ज्यादा है। पिछले एक साल में कंपनी कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर चुकी है, इसके बावजूद रॉ (Raw) रोस्टर में कुल मिलाकर मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स की संख्या 50 से भी अधिक है।
वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स की संख्या थोड़ी कम है, लेकिन ये भी गौर करने योग्य बात है कि Raw और SmackDown के शोज़ क्रमशः 3 और 2 घंटे तक चलते हैं। चूंकि WWE की ब्रांड्स में शामिल रेसलर्स की संख्या ज्यादा है, इसलिए सभी सुपरस्टार्स को पुश मिलना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: 10 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो हाल ही में माता-पिता बने हैं
दुर्भाग्यवश WWE ने पिछले एक साल में कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स को भी रिलीज़ किया है। कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे, जो भविष्य में काफी सफलता प्राप्त कर सकते थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो WWE चैंपियन बन सकते थे, लेकिन नहीं बन पाए।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से हो सकती है जॉन सीना की WWE में वापसी
पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक
साल 2020 में फरवरी के महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने से पहले एलिस्टर ब्लैक NXT के मुख्य मेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। पूर्व NXT चैंपियन रहे, लेकिन उनका मेन रोस्टर का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआत में रिकोशे के साथ टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए नजर आए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
उसके बाद सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ, जो केवल तब तक जारी रहा जब तक पॉल हेमन Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कायम रहे। हेमन के SmackDown में जाने के बाद स्पष्ट नजर आने लगा था कि ब्लैक संघर्ष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े रेसलर्स जो द अंडरटेकर को हराकर भी बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाए
आपको याद दिला दें कि ब्लैक WWE में आने से पहले कई प्रोमोशंस में चैंपियन बन चुके थे। वहीं WWE में अपने डार्क कैरेक्टर के कारण उन्हें दूसरा 'द अंडरटेकर' भी कहा जाने लगा था। उनकी इन रिंग स्किल्स और प्रोमो वर्क भी शानदार रहा है, फिर भी कंपनी उनके टैलेंट का फायदा उठाने में नाकाम रही, वो टैलेंट जो ब्लैक को WWE चैंपियन बना सकता था। उन्हें इसी साल 2 जून को कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
एंड्राडे
WWE में मेक्सिको से कई प्रतिभाशाली प्रो रेसलर्स निरंतर सफलता प्राप्त करते रहे हैं। रे मिस्टीरियो अभी भी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम कर रहे हैं, लेकिन इस समय वो अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं, यानी उनकी रिटायरमेंट दूर नहीं है। इसलिए एंड्राडे वो सुपरस्टार बन सकते थे जो WWE में मेक्सिकन सुपरस्टार्स की लैगेसी को आगे बढ़ा सकते थे।
एंड्राडे को WWE ने मार्च 2021 में रिलीज़ कर दिया था। एंड्राडे भी WWE में ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज रेसलर्स के खिलाफ जबरदस्त मुकाबले लड़कर खुद को एक बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर के रूप में साबित कर चुके थे, फिर भी उन्हें कभी टॉप सुपरस्टार बनने का मौका नहीं दिया गया। WWE छोड़ने के कुछ ही महीने बाद वो AEW को जॉइन कर चुके हैं।
रुसेव
रुसेव पूर्व WWE यूएस चैंपियन रहे हैं और कंपनी ने उन्हें अप्रैल 2020 में रिलीज़ किया था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रुसेव और लाना की जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही थी। वहीं साल 2017 में 'Rusev Day' मूवमेंट चरम पर जा पहुंची थी, जहां उन्हें लगातार बेबीफेस टर्न देने की मांग की जा रही थी।
WWE के शोज़ में रुसेव डे! रुसेव डे! के चैंट्स आसानी से सुने जा सकते थे। फैंस का इतना सपोर्ट मिलने के बाद भी उन्हें बेबीफेस टर्न नहीं दिया गया। उस समय WWE द्वारा लिया गया एक अच्छा फैसला रुसेव को WWE चैंपियन और कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक भी बना सकता था। अब वो AEW को जॉइन कर चुके हैं जहां उन्हें मिरो के नाम से जाना जाता है।