जॉन सीना (John Cena) WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 के बाद ऑन-स्क्रीन दिखाई नहीं दिए हैं, जहां उन्हें "द फीन्ड" ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ हार मिली थी। इन दिनों सीना की WWE में वापसी की खबरें जोरों पर हैं और अब उन्होंने खुद अपनी वापसी की पुष्टि की है।एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हां, मेरी वापसी की खबरें सच हैं लेकिन अभी मुझे ये जानकारी नहीं है कि मेरा रिटर्न कब होगा। मैंने मई में WWE के लोगो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था क्योंकि मुझसे वापसी का इंतज़ार नहीं हो रहा है। कुछ लोगों ने उसका मतलब निकाला कि मैं चंद दिनों बाद ही वापसी करने वाला हूं। मैं अभी तक रिटायर नहीं हुआ हूं और अगले मैच को लेकर उत्साहित हूं।".@JohnCena reveals his plans to return to the @WWE! 🏆 #FallonTonight pic.twitter.com/Am2iQ0cMy9— The Tonight Show (@FallonTonight) June 24, 2021जुलाई के महीने में WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी हो रही है, इसलिए संभावनाएं हैं कि सीना की वापसी लाइव ऑडियंस के सामने ही होगी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि जॉन सीना की WWE में वापसी किन 5 कारणों से हो रही है।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैंरोमन रेंस की धमकी का जवाब देने के लिए WWE में वापसी करेंगेReal superheroes exist. Back and with strength and purpose! It’s your yard Roman. Your time is most certainly NOW! https://t.co/jEBDtQm39W— John Cena (@JohnCena) February 26, 2019पिछले एक साल में रोमन रेंस का करियर बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ा है। इन दिनों खबरें हैं कि WrestleMania 39 में उनकी भिड़ंत द रॉक से हो सकती है। SportsNation को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने रॉक और जॉन सीना के खिलाफ मैच होने की संभावना पर बयान दिया था।उन्होंने कहा, "रोमन रेंस vs द रॉक बहुत लोगों के लिए एक ड्रीम मुकाबला है, लेकिन ये उनके लिए कोई ड्रीम मैच नहीं है। आमतौर पर मुझसे रॉक और जॉन सीना के संबंध में ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। दोनों महान रेसलर्स रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ मैचों को लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।"ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने स्टैफनी मैकमैहन की बहुत बुरी हालत कीरेंस ने दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो जॉन और रॉक के भेष में होते, तो वो WWE में वापसी के बजाय फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देते। ये किसी धमकी से कम नहीं है और इसी का जवाब देने के लिए जॉन वापसी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो द अंडरटेकर को हराकर भी बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।