Released Stars Should Return Next Year: WWE ने 2024 में काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया। कुछ WWE से जाने के बाद लगातार अच्छा काम कर रहे हैं, तो कुछ रेसलिंग से दूर हैं। इसी बीच चुनिंदा ऐसे रेसलर्स हैं, जिनका रिलीज होना फैंस को सबसे ज्यादा निराश कर गया था और वो दोबारा WWE में आने के हकदार हैं। इस आर्टिकल में हम 2024 में WWE से निकाले गए 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अगले साल कंपनी में वापसी करनी चाहिए।3- WWE से बैरन कॉर्बिन को रिलीज किया जाना बड़ी गलती रही थी और उनकी वापसी होनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन ने WWE में एक दशक से ज्यादा समय बिताया और वो बैकस्टेज काफी पसंद किए जाते थे। कॉर्बिन ने अलग-अलग किरदार में काम करते हुए अपना नाम कमाया और उन्होंने खुद को मिले हर एक मौके को भुनाया। कॉर्बिन NXT में अच्छा काम कर रहे थे और उन्हें वहीं पर रहना चाहिए था। हालांकि, WWE ने 2024 के Draft द्वारा उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया और फिर उन्हें टीवी से दूर रखा और मौके नहीं दिए। बाद में WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। कॉर्बिन को रिलीज किया जाना कई फैंस को पसंद नहीं आया था। साफ तौर पर महसूस होता है कि वो दोबारा WWE में आना डिजर्व करते हैं। यह चीज कंपनी को भी पता होगी। वैसे भी कॉर्बिन ने किसी अन्य कंपनी के साथ अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। ऐसे में WWE को उन्हें नए साल की शुरुआत के साथ दोबारा कंपनी में शामिल करना चाहिए। वो मिड कार्ड डिवीजन में बवाल कर सकते हैं। 2- WWE के बाहर जिंदर महल धमाल मचा रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल के पास रेसलिंग का काफी ज्यादा अनुभव है और वो WWE में बेहद सफल भी रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में उनकी बुकिंग खराब रही थीं और फिर WWE ने उन्हें टीवी पर इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था। इसी के बाद महल को अप्रैल 2024 में रिलीज कर दिया और इसके बाद से वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे हैं। वो अपने काम से प्रभावित कर रहे हैं और लग रहा है कि दोबारा उनका करियर अच्छी राह पर आ सकता है। जिंदर महल आसानी से WWE में अच्छे मिड कार्ड हील बन सकते हैं और वो किसी भी ब्रांड पर अच्छा काम कर सकते हैं। इसी वजह से महल को दोबारा शामिल करना अच्छा फैसला होगा। भारतीय स्टार्स की वैसे भी WWE में कमी है और महल भारतीय मूल के स्टार होने के चलते इस कमी को पूरा कर सकते हैं। 1- WWE में इंडी हार्टवेल का भविष्य अच्छा रह सकता है View this post on Instagram Instagram Postइंडी हार्टवेल एक समय पर NXT की सबसे बड़ी स्टार हुआ करती थीं और उनके पास NXT विमेंस चैंपियनशिप थी। हालांकि, मेन रोस्टर डेब्यू के चलते उन्हें टाइटल को छोड़ना पड़ा था। खैर, मेन रोस्टर पर इंडी को सफलता नहीं मिली। वो ज्यादातर समय तक लोअर-मिड कार्ड स्टोरी का हिस्सा रहीं और उन्होंने कैंडिस लेरे के साथ टैग टीम डिवीजन में काम किया। इंडी को जब मौके मिले, उन्होंने प्रभावित किया। इंडी हार्टवेल अन्य स्टार्स से काफी अलग हैं। उनके पास जबरदस्त हाइट है और वो रिंग में शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करती हैं। इसके साथ ही वो कुछ ही ऐसी स्टार्स में से हैं, जो हील और बेबीफेस दोनों गिमिक में अच्छा काम करती हैं। इसके बावजूद WWE ने उन्हें रिलीज किया और फैंस इस बात से खुश नहीं थे। बड़ी बात यह भी है कि वो सिर्फ 28 साल की हैं। ऐसे में उनके पास प्रोफेशनल रेसलिंग को देने के लिए काफी साल हैं। यही कारण है कि WWE को इंडी की वापसी करानी चाहिए और उन्हें इस बार टैग टीम नहीं, सिंगल्स स्टार के तौर पर मौके देने चाहिए।