Royal Rumble New Rivalry: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में करीब एक हफ्ता रह गया है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होना है। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को इस शो में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। Royal Rumble में हर साल कई नए फिउड्स शुरू होते हैं और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 नई दुश्मनी का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में 2025 Royal Rumble से शुरू हो सकती है।
3- Royal Rumble 2025 में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर दुश्मनी की होगी शुरूआत?
शार्लेट फ्लेयर की WWE में जल्द वापसी होने का ऐलान हो चुका है। देखा जाए तो शार्लेट रिटर्न के बाद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेंगी। यही कारण है कि फ्लेयर इस साल होने वाले विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा ले सकती हैं।
बता दें, क्वीन के यह मुकाबला जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। शार्लेट फ्लेयर को अभी तक अपने करियर में टिफनी स्ट्रैटन का सामना करने का मौका नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि शार्लेट विमेंस Royal Rumble विजेता बनने की स्थिति में टिफनी को WrestleMania में WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच की चुनौती देकर उनके साथ दुश्मनी शुरू कर सकती हैं।
2- क्या WWE में जॉन सीना vs कोडी रोड्स दुश्मनी शुरू होने वाली है?
जॉन सीना इस साल मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। यह सीना का WWE में आखिरी साल है और वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि कंपनी जॉन को बड़ा पुश देते हुए इस साल का Royal Rumble विजेता बना सकती है।
देखा जाए तो मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की तुलना में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स कंपनी में बेहतर पोजिशन में हैं। यही कारण है कि सीना Royal Rumble मैच जीतने के बाद कोडी के साथ WrestleMania राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं। इस संभावित फिउड के धमाकेदार होने की उम्मीद है और ये दोनों सुपरस्टार्स फैंस को यादगार मैच दे सकते हैं।
1- WWE Royal Rumble में सीएम पंक और रोमन रेंस आखिरकार बनेंगे दुश्मन?
रोमन रेंस इस साल Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करना चाहते हैं। हालांकि, रोमन सालों बाद Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं और उनके लिए मुकाबला जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। सीएम पंक एक ऐसे स्टार हैं जो कि रेंस के यह मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।
ये दोनों पिछले साल Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में एक ही टीम का हिस्सा थे लेकिन इन दोनों के बीच टेंशन साफ देखने को मिली थी। संभव है कि Royal Rumble मैच में भी रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच टेंशन देखने को मिल सकती हैं और ये दोनों एक-दूसरे को एलिमिनेट करने के चक्कर में एक साथ मैच से बाहर हो सकते हैं। इस स्थिति में रोमन और पंक टाइटल को भूलकर WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान एक-दूसरे से फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।