3 चौंकाने वाली चीज़ें जो भारतीय रेसलर्स की WWE Superstar Spectacle में हार के बीच हुई

Ujjaval
WWE Superstar Spectacle में भारतीय स्टार्स नज़र आए
WWE Superstar Spectacle में भारतीय स्टार्स नज़र आए

Superstar Spectacle: WWE Superstar Spectacle 2023 इवेंट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। यह शो बहुत ज्यादा तगड़ा साबित हुआ और यहां कई बेहतरीन मैचों का आयोजन किया गया। शो में WWE के कई सारे टॉप स्टार्स नज़र आए और इसी बीच भारतीय स्टार्स भी इन-रिंग एक्शन में नज़र आए।

शो में कुल 4 भारतीय रेसलर्स ने मुकाबलों में हिस्सा लिया और सभी को हार का सामना करना पड़ा। उनके मैचों के बीच कुछ चौंकाने वाले पल भी देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो Superstar Spectacle में भारतीय सुपरस्टार्स की हार के बीच देखने को मिली थी।

3- WWE Superstar Spectacle में Drew Mcintyre का भारत की जर्सी में आना

शो की शुरुआत में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का इंडस शेर के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ था। जिंदर महल ने इस मैच में दखल दिया और फिर ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री लेकर फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने महल और उनके साथियों को भगाया। आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर ने इसी बीच सभी को चौंका दिया।

मैकइंटायर यहां भारतीय क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहनकर आए। यह देखकर ड्रू के लिए फैंस का सम्मान दोगुना हो गया होगा। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मैकइंटायर अचानक से एंट्री करेंगे और वो भारतीय टीम की जर्सी में नज़र आएंगे। बाद में उन्होंने इसे उतारते हुए 6 मैन टैग टीम मैच लड़ा। उन्हें, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को जिंदर महल और इंडस शेयर पर जीत मिली।

2- शैंकी का गुंथर पर तगड़े चॉप्स लगाना

गुंथर और शैंकी के बीच Superstar Spectacle में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही रेसलर्स का मैच काफी तगड़ा रहा और उन्होंने कई बेहतरीन मूव्स का इस दौरान इस्तेमाल किया। गुंथर हमेशा से अपने डॉमिनेंट अंदाज और खतरनाक चॉप्स के लिए जाने जाते हैं।

भारत में हुए लाइव इवेंट के दौरान शैंकी ने गुंथर पर अपने अंदाज में तगड़े चॉप्स दिए। इनका प्रभाव इतना था कि सभी फैंस के कानों तक इसकी आवाज जा रही थी। शैंकी ने मैच में कई मौकों पर गुंथर को चॉप्स देकर चौंका दिया। अंत में गुंथर ने अच्छा मोमेंटम हासिल कर लिया और बड़ी जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रख लिया।

1- सुपरस्टार्स का भारतीय गाने पर डांस

6 मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने जिंदर महल, वीर महान और सांगा को मात दे दी थी। मैच के बाद जिंदर महल ने फैंस को चौंका दिया। उन्होंने फैंस को सम्बोधित किया और फिर महल ने अपने विरोधियों को भारतीय गाने पर डांस करने का न्योता दिया।

ड्रू मैकइंटायर, मैट रिडल और सैमी ज़ेन ने इस न्योते को स्वीकार किया और प्रसिद्ध 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर उन्होंने महल के साथ डांस किया। यह काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी क्योंकि किसी ने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। केविन ओवेंस ने अपना कैरेक्टर बनाए रखा और वो रिंग कॉर्नर में खड़े नज़र आए। इस खास पल को शेयर करने के बाद वीर महान और सांगा ने भी फैंस को धन्यवाद कहा। भारतीय स्टार्स को अपने मैचों में हार जरूर मिली लेकिन उन्होंने शो में अहम किरदार निभाया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now