रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) में जबरदस्त काम कर रहे हैं। हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्साहित रहता है। इस समय द ट्राइबल चीफ की अपने भाइयों के साथ स्टोरीलाइन जारी है। अब SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी दुश्मनी का हिस्सा बन चुके हैं। द उसोज़ ने पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।इस मैच में रेफरी से गलती हुई और मिस्टीरियोस ने टाइटल रिटेन कर लिये। मेन इवेंट में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच मैच आयोजित हुआ। इस मुकाबले के अंदर द उसोज़ की हार होने वाली थी। इस दौरान रोमन रेंस ने आकर रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला किया। मैच का अंत DQ से हुआ और चैंपियंस ने टाइटल रिटेन किये।Roman Reigns is the best thing in all of Pro-Wrestling right now. #SmackDown pic.twitter.com/BWwdzw7bB9— RealityEraWWE (@IGRealityEraWWE) June 5, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस की होगी बुरी हालत, दिग्गज को मिलेगी चौंकाने वाली हार? मुकाबले के बाद रोमन रेंस ने डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो पर बुरी तरह हमला किया। इस दौरान जिमी उसो थोड़े निराश दिखाई दिए थे। अब सभी के मन में सवाल होगा कि रोमन रेंस क्या खास चीज़ SmackDown के एपिसोड में कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे बात करेंगे जो रोमन रेंस SmackDown में कर सकते हैं।3- रोमन रेंस SmackDown में जिमी उसो पर हमला करेंROMAN REIGNS ATTACKS THE MYSTERIOS!Who is Jey Uso allegiance with?Roman vs Rey? 👀#Smackdown #WWE #RomanReigns #WWESmackdown #ReyMysterio 👇🏻🔹https://t.co/OiGMnZ6Tqq pic.twitter.com/Z397gKT5Ah— C Wrestling (@CWrestlingUK) June 5, 2021पिछले हफ्ते द उसोज़ को दो मौकों पर हार मिली और दोनों ही बार जिमी उसो कमजोर दिखाई दिए। पहले मैच में जिमी को पिन किया गया था। इसके अलावा मेन इवेंट में हुए SmackDown चैंपियनशिप मैच के दौरान भी जिमी ही रिंग में मौजूद थे और उनपर ही पिन होता।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएरोमन रेंस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पूरा परिवार उन्हें देख रहा है। इसके बावजूद द उसोज़ ने निराश किया। इस वजह से अब SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस अपने भाई जिमी उसो को सजा दे सकते हैं। वो सभी को सरप्राइज देते हुए अपने भाई पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!