स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी अब कुछ ही दिनों दूर है, WWE ने इस शो के लिए कुछ खास मैचों को बुक नहीं किया है। देखकर साफ पता चल रहा है कि WWE ने इस पीपीवी को सिर्फ रीमैच करवाने के लिए प्लान किया है। दूसरे इवेंट्स के मुकाबले इस पीपीवी में कुछ भी खास नहीं है।
WWE अपने इस नए पीपीवी को खास बनाने के लिए हमें कुछ बड़े सरप्राइज दे सकती है। WWE अपने सरप्राइज में चौंकाने वाला रिटर्न या कोई बड़ा टाइटल चेंज प्लान कर सकती है। इसके अलावा भी WWE के पास कई सारे अच्छे विकल्प मौजूद है।
WWE को अगर स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के मैच कार्ड को रोचक बनाना है तो उन्हें यहां फैंस को थोड़े शॉक देना पड़ेंगे जिससे फैंस के लिए यह नया पीपीवी यादगार बन जाए। इसलिए हम 3 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं तो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द अंडरटेकर को रिटायर करना चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं
#3 शेन मैकमैहन को गेस्ट रेफरी चुना जाए
स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में WWE ने बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया है। इस मैच में कॉर्बिन को अपने हिसाब से रेफरी चुनने का मौका मिला है। अगर वह शेन मैकमैहन को गेस्ट रेफरी के रूप में चुनते हैं तो यह काफी बड़ा शॉक होगा।
शेन अभी रोमन रेंस के साथ फ़्यूड में है, अगर वह सैथ और कॉर्बिन के मैच में गेस्ट रेफरी बनते हैं तो आने वाले समय में WWE रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को साथ में लाकर उन्हें टैग टीम में डाल सकती है।
इसके बाद हमें सैथ और रोमन बनमे कॉर्बिन और शेन की फ़्यूड देखने को मिलेगी। WWE का यह निर्णय काफी ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है। फैंस को भी रोमन और सैथ की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं