11 और 14 अक्टूबर को हमें डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। 2016 में अंतिम बार कंपनी में ड्राफ्ट हुआ था और अब तीन सालों के अंतराल के बाद फिर ड्राफ्ट होने जा रहा है। यह रॉ और स्मैकडाउन सहित NXT के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है।
इससे वाइल्ड कार्ड रूल पूरी तरह खत्म हो जाएगा और हमें हर सुपरस्टार अपने ही ब्रांड में नजर आएगा। कई सारे सुपरस्टार्स है जो अपना ब्रांड बदल सकते हैं और कुछ सुपरस्टार्स को अपने पुराने ब्रांड में ही रहना चाहिए। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रॉ में ड्राफ्ट हो सकते हैं और 3 जिन्हें रॉ में ड्राफ्ट नहीं होना चाहिए।
#3 रॉ में नहीं जाना चाहिए: केविन ओवेन्स
केविन ओवेन्स फिलहाल WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार है। वह स्मैकडाउन के काफी ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं। शेन मैकमैहन के साथ चल रही स्टोरीलाइन से उन्हें फैंस की ओर से बढ़िया रिएक्शन मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- द रॉक की वापसी से पहले SmackDown के टॉप स्टार ने उड़ाया उनका मज़ाक
अगर वह रॉ में ड्राफ्ट होते हैं तो उनका हील बनना लगभग तय है। वह हमें रॉ में बड़े हील के रूप में दिखाई दिए हैं और इसके अलावा पॉल हेमन को ओवेन्स बतौर हील ज्यादा अच्छे लगते हैं। वह स्मैकडाउन में बढ़िया काम कर रहे हैं और इस वजह से उन्हें रॉ में नहीं जाना चाहिए।
#3 रॉ में जाना चाहिए: असुका
NXT में बढ़िया काम करने के बाद असुका रॉ का हिस्सा बन गयी थीं। विमेंस रॉयल रंबल जीतने के बाद वह स्मैकडाउन में चली गयी और अभी तक वह ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा बनी हुई हैं।
उन्हें स्मैकडाउन में अच्छी बुकिंग नहीं मिली हैं। विमेंस डिवीज़न में सिर्फ उन्हें ही ब्रांड चेंज करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। अभी WWE के पास उन्हें रॉ में भेजने का अच्छा मौका हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं