Steps Can Take Cody Rhodes: WWE Elimination Chamber 2025 का अंत बहुत ही खतरनाक अंदाज में हुआ। जॉन सीना (John Cena) ने चैंबर मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया। द रॉक भी उस दौरान रिंग में मौजूद थे। इस खतरनाक पल को देखकर फैंस भी सहम गए थे। रोड्स का फेस खून से लथपथ हो गया था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि जॉन इतना बड़ा कारनामा करेंगे। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि कोडी आगे क्या करेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कदम के बारे मे बात करेंगे जो अब WWE में रॉक और सीना के खिलाफ कोडी उठा सकते हैं।
#3 द रॉक-जॉन सीना के खिलाफ जाने के लिए WWE स्टार रोमन रेंस की मदद मांग सकते हैं कोडी रोड्स
द रॉक के पास इस समय पूरी पावर है। जॉन सीना के सिर पर अब रॉक ने अपना हाथ रख दिया है। इन दोनों से अकेले कोडी रोड्स निपट नहीं पाएंगे। उन्हें किसी ना किसी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में रोमन रेंस उनका साथ दे सकते हैं।
कोडी रोड्स खुद रोमन रेंस से मदद मांग सकते हैं। पिछले साल नई ब्लडलाइन के खिलाफ रेंस का साथ रोड्स ने दिया था। इसके चलते शायद रेंस हां कह दें। रोड्स को अगर रेंस का साथ मिलता है तो फिर मजा आ जाएगा। स्टोरी और तगड़ी हो जाएगी।
#2 WWE रिंग में द रॉक-जॉन सीना के ऊपर हमला कर सकते हैं कोडी रोड्स
द रॉक और जॉन सीना ने मिलकर कोडी रोड्स का बुरा हाल किया है। इसके बारे में शायद चैंपियन ने कभी नहीं सोचा होगा। रोड्स के मन में अब जरूर बदला लेने की भावना होगी। वो ऐसा करने के लिए कोई ना कोई हथकंडे जरूर अपनाएंगे।
रॉक और सीना के ऊपर हमला कर कोडी अपना बदला ले सकते हैं। इसकी संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं। कोडी का ऐसा करना बनता है। उन्होंने ये किया तो फिर रॉक और सीना के ऊपर दबाव वो बना सकते हैं।
#1 जॉन सीना को बड़े मैच के लिए ललकार सकते हैं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स
WWE में कोडी रोड्स की स्थिति अब काफी गंभीर हो गई है। WrestleMania 41 में वो अपने टाइटल को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीना के साथ रॉक आ गए हैं तो आगे का रास्ता कोडी के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
सीना को करियर vs टाइटल मैच के लिए कोडी चैलेंज कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर कहानी रोमांचक हो जाएगी। मेगा इवेंट में इसके बाद जॉन को रोड्स मात देकर खुद को श्रेष्ठ बताकर सभी के सामने छाती तान कर खड़े हो सकते हैं।