रॉ के एपिसोड में कई सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिली। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने क्रिसमस के स्पेशल एपिसोड के लिए पूरी तैयारी कर ली थी और इस वजह से बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले थे। रेड ब्रांड के एपिसोड में रॉयल रंबल पीपीवी के लिए बिल्ड अप देखने को मिला।
WWE ने स्पेशल शो के लिए कुछ बढ़िया मैच प्लान किये थे। खैर, WWE का यह एपिसोड लाइव नहीं था, इसे पिछले हफ्ते ही शूट कर लिया गया था। रेड ब्रांड के शो में हर बार से ज्यादा मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में बड़ा मैच देखने को मिला।
इसके अलावा एक NXT सुपरस्टार को शार्लेट के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। रॉ के एपिसोड को खास बनाने में कुछ सुपरस्टार्स का महत्वपूर्ण योगदान था। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने रॉ के एपिसोड को खास बनाने में मदद की।
#3 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स एक ज़बरदस्त रेसलर हैं और अपनी कला का का प्रदर्शन उन्होंने रॉ में किया। WWE ने द OC (ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और एजे स्टाइल्स) बनाम वाइकिंग रेडर्स और रैंडी ऑर्टन का मैच बुक किया था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया था।
पूरे मुकाबले में स्टाइल्स ने अहम रोल निभाया। उनकी वजह से ओरिजनल क्लब को अंत में जीत मिली। खास बात तो यह है कि उन्होंने रैंडी ऑर्टन को पिन किया जिससे साफ हो गया कि रॉयल रंबल तक दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी।
स्टाइल्स ने पिछले कुछ महीनों में रॉ में रहते हुए ज़बरदस्त काम किया है और बतौर हील खुद को बड़ा सुपरस्टार बनाया है। रॉ के एपिसोड में उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन से यह बात साफ हो गयी।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली