3 सुपरस्टार्स जो WWE SmackDown में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन LA Knight के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं

WWE में ओपन चैलेंज के दौरान जबरदस्त वापसी देखने को मिली है (Photos: WWE.com)
WWE में ओपन चैलेंज के दौरान जबरदस्त वापसी देखने को मिली है (Photos: WWE.com)

Superstars Who Can Accept United States Championship Open Challenge: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में कहा कि वह अगले हफ्ते होने वाले शो में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को एक ओपन चैलेंज में डिफेंड करेंगे।

ऐसे में यह संभव है कि कोई सुपरस्टार वापसी कर सकता है और उन्हें चैलेंज दे सकता है। मौजूदा रोस्टर से भी उन्हें चुनौती मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE SmackDown में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।

#3 लोगन पॉल WWE SmackDown में वापसी करते हुए चैलेंज का जवाब दे सकते हैं

SummerSlam 2024 में लोगन पॉल अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करते हुए हार गए थे। वह तबसे ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में अगर वह वापस आते हैं तो उससे फैंस को खुशी मिलेगी।

कंपनी चाहे तो इसके जरिए Bash in Berlin 2024 में या फिर Bad Blood 2024 में एक मैच बुक कर सकती है। इससे वैसे भी नाइट के ओपन चैलेंज को ज्यादा फायदा मिलेगा। फैंस जानते हैं कि लोगन पॉल एक अच्छा मैच लड़ सकते हैं।

#2 एजे स्टाइल्स वापस आकर WWE SmackDown में धमाका कर सकते हैं

youtube-cover

एजे स्टाइल्स और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच में Clash at the Castle 2024 के दौरान एक आई क्विट मैच हुआ था। इस मैच में स्टाइल्स को हार मिली थी। वह तब से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन ओपन चैलेंज उनके लिए वापसी का बढ़िया मौका होगा क्योंकि शायद कोई उनकी वापसी के बारे में नहीं सोच रहा होगा।

स्टाइल्स और नाइट के बीच में पुराना इतिहास है। ऐसे में इनके बीच में फिर से कोई स्टोरी फैंस को एंटरटेनमेंट देगी। स्टाइल्स अपना पिछला मैच हार गए थे, जबकि नाइट अपना आखिरी मैच जीते हैं। हालिया SmackDown में सैंटोस इस्कोबार को हराने के बाद मेगा स्टार के हौसले सातवें आसमान पर होंगे। ऐसे में उन्हें एक फिनॉमिनल मुकाबला मिलना चाहिए।

#1 WWE SmackDown में वापस आकर शिंस्के नाकामुरा, एलए नाइट के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं

एजे स्टाइल्स की तरह ही शिंस्के नाकामुरा भी WWE टीवी से दूर हैं। नाकामुरा एक हारने वाली स्ट्रीक का हिस्सा हैं और उनके लिए यह ओपन चैलेंज खुद को साबित करने का मौका होगा। वह वापस आकर नाइट के ओपन चैलेंज को स्वीकार सकते हैं।

अगर वह सभी को गलत साबित करते हुए चैंपियनशिप जीत जाते हैं, तो यह उनके लिए एक नई शुरूआत होगी। द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के पास मूव्स हैं, जिनसे नाइट का सामना नहीं हुआ है। इसी कारण यह मैच रोचक सकता है। नाकामुरा आकर जरूर बवाल मचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now