3 सुपरस्टार्स जिनसे Royal Rumble में बुरी हार के बाद CM Punk का WWE में अगला मुकाबला हो सकता है

WWE
Royal Rumble में सीएम पंक की करारी हार (Photo: WWE.com)

CM Punk Next Possible Opponents: सीएम पंक के लिए WWE Royal Rumble 2025 अच्छा नहीं रहा। मेंस रॉयल रंबल मैच में वो आए लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रहे। मुकाबले से पहले उन्होंने अपनी जीत के बहुत दावे किए थे। वैसे वो सभी के फेवरेट भी माने जा रहे थे लेकिन कंपनी ने जे उसो (Jey Uso) के ऊपर भरोसा जताया। पंक का WWE में अगला कदम क्या होगा इस पर सभी की नज़रें रहेंगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनसे Royal Rumble में बुरी हार के बाद द बेस्ट इन द वर्ल्ड का WWE में अगला मुकाबला हो सकता है।

Ad

#3 2025 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को WWE स्टार सीएम पंक ने दिया झटका

Ad

रॉयल रंबल मैच में मौके का फायदा उठाकर सीएम पंक ने रोमन रेंस को एलिमिनेट किया। ये बहुत ही चौंकाने वाला पल था क्योंकि किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था। पिछले साल Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन की टीम का साथ पंक ने पॉल हेमन के कहने पर दिया था। पंक ने इसके बदले फेवर की मांग की थी।

WWE शायद अब रोमन और पंक की कहानी को आगे बढ़ाना चाहता है। इस लिहाज से देखा जाए तो पंक की अगली टक्कर रोमन से हो सकती है। आगामी किसी बड़े इवेंट में फैंस को तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो फिर इसमें पॉल हेमन का मजेदार रोल रहेगा।

#2 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस से हो सकती है सीएम पंक की टक्कर

Ad

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। अभी भी ये खत्म नहीं हुई है। रॉयल रंबल मैच में पंक ने रोमन और रॉलिंस दोनों को साथ में एलिमिनेट किया था। पिछले महीने Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक ने रॉलिंस को हराया था।

सीएम और सैथ के बीच एक बार फिर मुकाबला हो सकता है। इस चीज की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं। रंबल मैच में दोनों एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े थे। इनकी फ्यूड आगे बढ़ेगी तो फैंस को भी अच्छा लगेगा।

#1 क्या पूर्व WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल से होगा सीएम पंक का मैच?

Ad

रॉयल रंबल मैच में लोगन पॉल ने 30वें नंबर पर एंंट्री की थी। उन्होंने रिंग में तगड़ा एक्शन दिखाया। मजेदार बात ये है कि पॉल ने सीएम पंक को एलिमिनेट किया। ये देखकर पंक के चेहरे के हाव-भाव भी बदल गए थे।

अब सीएम पंक की अगली टक्कर लोगन पॉल से भी हो सकती है। हो सकता है कि पंक गुस्से में उन्हें चुनौती पेश कर दें। अगर इनकी राइवलरी हुई तो फिर बहुत बवाल देखने को मिलेगा। इनके मुकाबले से कंपनी को भी फायदा होने की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications