3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Survivor Series में 2 मिनट से भी कम समय में करारी हार झेलनी पड़ी थी 

WWE, Survivor Series, Roman Reigns, Brock Lesnar, Aj Lee,
रोमन रेंस WWE Survivor Series में इस साल WarGames मैच लड़ सकते हैं (Photo: WWE.com)

Superstars Lost Match Within 2 Minutes: WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का इतिहास काफी पुराना है। इसकी शुरूआत 1987 में देखने को मिली थी। तभी से Survivor Series में कई बड़े सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस बड़े स्टेज पर रेसलर्स ने धमाकेदार मुकाबले जीतकर वाह-वाही बटोरी थी। वहीं, कुछ ऐसे भी बड़े सुपरस्टार्स रह चुके हैं जिन्हें Survivor Series में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Survivor Series में 2 मिनट से भी कम समय में करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Ad

3- WWE दिग्गज सीएम पंक की वाइफ एजे ली को Survivor Series 2014 में हार मिली थी

youtube-cover
Ad

एजे ली ने Survivor Series 2014 में निकी बैला के खिलाफ डिवाज चैंपियनशिप डिफेंड की थी। बता दें, मैच शुरू होने के बाद ब्री बैला ने एजे को किस करते हुए उनका मैच से ध्यान भटका दिया था। इसके बाद निकी ने ली पर अटैक कर दिया था और उन्हें रैक अटैक देकर पिन करते हुए नई चैंपियन बन गईं थी।

बता दें, एजे ली यह मैच केवल 33 सेकेंड में हार गई थीं। एजे को WWE छोड़े और इन-रिंग कम्पटीशन से दूरी बनाए हुए करीब एक दशक बीत चुका है। अफवाहों की माने तो ली अगले साल विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE में धमाकेदार वापसी कर सकती हैं।

2- WWE Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर की हुई थी करारी हार

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग ने साल 2016 में वापसी के बाद Survivor Series में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच सेटअप किया था। देखा जाए तो लैसनर काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि वो हॉल ऑफ फेमर को तगड़ी फाइट देंगे और कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

हालांकि, गोल्डबर्ग ने मुकाबले में ब्रॉक लैसनर को केवल 1 मिनट 26 सेकेंड में हरा दिया था। बता दें, दिग्गज ने ब्रॉक को दो स्पीयर हिट करने के बाद जैकहैमर देकर पिन करते हुए मैच जीता था। किसी को भी लैसनर के इस तरह हारने की उम्मीद नहीं थी।

1- WWE Survivor Series 2015 में रोमन रेंस की खुशी जल्द ही गम में बदल गई

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस Survivor Series 2015 में टूर्नामेंट के फाइनल में डीन एंब्रोज को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। हालांकि, रोमन की यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई थी। बता दें, रेंस ने मैच के बाद ट्रिपल एच को स्पीयर हिट किया था। जल्द ही, शेमस ने आकर असली ट्राइबल चीफ को ब्रॉग किक दे दिया था।

इसके बाद केल्टिक वॉरियर ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की शुरूआत कर दी थी। मुकाबला शुरू होने के बाद शेमस ने रोमन को एक और ब्रॉग किक दिया था। जल्द ही, केल्टिक ने रेंस को पिन करते हुए केवल 38 सेकेंड में मैच जीत लिया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications