प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE एक बड़ा नाम है। एक रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बने। एक रेसलर को यह पता होता है कि अगर उन्हें WWE में काम करने का मौका मिला तो वह दुनिया में अपना एक अलग नाम बना सकते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?कंपनी में कई बार रेसलर्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं तो कई बार रेसलर्स लंबे समय तक भी कंपनी का हिस्सा बने रहने के बावजूद अपने करियर में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण खराब बुकिंग भी होता है। सुपरस्टार्स की अगर बुकिंग सही तरीके से नहीं होती है तो उन्हें काफी नुकसान होता है। View this post on Instagram @romanreigns promises that his #UniversalTitle defense against @uceyjucey at #HIAC "will have the highest stakes that any match has EVER had in @WWE history." What do you think he means? #SmackDown @paulheyman A post shared by WWE (@wwe) on Oct 3, 2020 at 1:00pm PDTWWE में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो कंपनी में आए तो बड़ी उम्मीद से थे लेकिन उन्हें यहां खराब बुकिंग के कारण काफी नुकसान हुआ। इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खराब बुकिंग के काफी नुकसान हुआ।3. WWE सुपरस्टार कीथ लीकीथ ली6 फुट और 2 इंच लंबे कीथ ली को NXT से मेन रोस्टर में आए अभी कुछ ही समय बीता है। NXT में काफी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके कीथ ली से मेन रोस्टर में भी यही उम्मीद थी लेकिन कंपनी की खराब बुकिंग के चलते ऐसा नहीं हो पाया। View this post on Instagram I am a big fan of Andrade's in ring ability. But in a face off, competition rules all. #ForwardMarch #FirstOfMyKind #Leegion #BaskInMyGlory #iAmLimitless A post shared by Keith Lee (@realkeithlee) on Oct 4, 2020 at 10:25am PDTकंपनी ने कीथ ली को रैंडी आर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी में शामिल करने की कोशिश की लेकिन उनका यह प्लान ज्यादा सफल नहीं हुआ। कीथ ली को पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ भले ही जीत मिली हो लेकिन उसके बाद उनकी कोई खास स्टोरीलाइन नहीं देखऩे को मिली। पेबैक के बाद कंपनी चाहती तो उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में बुक कर सकती थी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?