प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE एक बड़ा नाम है। एक रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बने। एक रेसलर को यह पता होता है कि अगर उन्हें WWE में काम करने का मौका मिला तो वह दुनिया में अपना एक अलग नाम बना सकते हैं।
कंपनी में कई बार रेसलर्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं तो कई बार रेसलर्स लंबे समय तक भी कंपनी का हिस्सा बने रहने के बावजूद अपने करियर में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण खराब बुकिंग भी होता है। सुपरस्टार्स की अगर बुकिंग सही तरीके से नहीं होती है तो उन्हें काफी नुकसान होता है।
WWE में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो कंपनी में आए तो बड़ी उम्मीद से थे लेकिन उन्हें यहां खराब बुकिंग के कारण काफी नुकसान हुआ। इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खराब बुकिंग के काफी नुकसान हुआ।
3. WWE सुपरस्टार कीथ ली
6 फुट और 2 इंच लंबे कीथ ली को NXT से मेन रोस्टर में आए अभी कुछ ही समय बीता है। NXT में काफी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके कीथ ली से मेन रोस्टर में भी यही उम्मीद थी लेकिन कंपनी की खराब बुकिंग के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
कंपनी ने कीथ ली को रैंडी आर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी में शामिल करने की कोशिश की लेकिन उनका यह प्लान ज्यादा सफल नहीं हुआ। कीथ ली को पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ भले ही जीत मिली हो लेकिन उसके बाद उनकी कोई खास स्टोरीलाइन नहीं देखऩे को मिली। पेबैक के बाद कंपनी चाहती तो उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में बुक कर सकती थी।