WWE से 2024 में जा चुके 3 स्टार्स जो AEW में अगले साल डेब्यू कर सकते हैं

Ujjaval
अगले साल पूर्व WWE स्टार्स AEW में जा सकते हैं (Photo: WWE.com)
अगले साल पूर्व WWE स्टार्स AEW में जा सकते हैं (Photo: WWE.com)

Former WWE Stars Debut AEW Next Year: WWE से 2024 में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है। यह चीज काफी सालों से होती आ रही है। इसी बीच कुछ रेसलर्स अपनी मर्जी पर WWE छोड़कर गए, वहीं कुछ का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया गया है। WWE से जाने के बाद ज्यादातर स्टार्स ने AEW में कदम रखा है और वो अच्छा काम कर रहे हैं। 2024 खत्म होने आया है लेकिन अगले साल इस AEW में कुछ स्टार्स की एंट्री हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 2024 में WWE से जा चुके 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो अगले साल AEW में डेब्यू कर सकते हैं।

Ad

3- पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल रखेंगे AEW में कदम?

Ad

जिंदर महल WWE में काफी ज्यादा सफल रहे लेकिन WrestleMania XL के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद जिंदर का नो कंपीट क्लॉज़ खत्म हुआ और उन्होंने राज धेसी नाम से काम करना शुरू किया। महल मौजूदा समय में इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और लगातार प्रभावित करते हैं। वो चर्चा का विषय भी बने रहते हैं। महल की टोनी खान के साथ सोशल मीडिया पर हुई अनबन सभी को याद होगी।

यही कारण है कि कई फैंस को लगता है कि महल AEW में कदम नहीं रखेंगे। हालांकि, जिंदर ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मौका मिलेगा, तो वो इस बारे में जरूर सोचेंगे। AEW में वैसे भी सतनाम सिंह के अलावा कोई एक्टिव भारतीय रेसलर नहीं है। इसी वजह से जिंदर महल को जोड़ा जाना अच्छा विकल्प होगा। वो भारतीय फैंस को AEW की ओर आकर्षित करने में भी अहम किरदार निभा सकते हैं।

2- पूर्व WWE स्टार इंडी हार्टवेल के आने से AEW के विमेंस डिवीजन को मजबूती मिलेगी

Ad

इंडी हार्टवेल काफी टैलेंटेड स्टार हैं और फैंस द्वारा उन्हें पसंद भी किया जाता है। उन्हें हाल में रिलीज किया गया। WWE में दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी विमेंस स्टार्स हैं। इसी वजह से हार्टवेल का इतनी प्रतियोगिता में सफलता पाना बेहद मुश्किल लग रहा था। हालांकि, AEW के विमेंस डिवीजन में वो सफलता हासिल कर सकती हैं। AEW में कुछ ही विमेंस स्टार्स हैं, जो प्रभावित कर रही हैं।

टोनी खान को अपने इस डिवीजन को मजबूत करने की जरूरत है। इसी वजह से उन्हें एक कम्पलीट स्टार की जरूरत है, जो कैरेक्टर वर्क के साथ-साथ रिंग में भी प्रभावित कर सके। यह किरदार हार्टवेल निभा सकती हैं। अभी इंडी का नो कंपीट क्लॉज़ चल रहा है और यह सीधा अगले साल खत्म होगा। ऐसे में खान उन्हें साइन कर सकते हैं और इसके बाद हार्टवेल AEW डेब्यू कर सकती हैं।

1- पूर्व WWE स्टार बैरन कॉर्बिन रखेंगे AEW में कदम?

Ad

बैरन कॉर्बिन को WWE ने हाल ही में बड़ा झटका दिया। बता दें कि कॉर्बिन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और WWE ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। यह सही मायने में काफी निराशाजनक चीज है। बता दें कि बैरन ने WWE में 12 साल काम किया और इसी बीच कई अलग-अलग किरदार निभाए। कॉर्बिन ने सभी में अच्छा काम किया लेकिन Draft 2024 के बाद से ही उनकी बुकिंग बेहद निराशाजनक रही।

कॉर्बिन को लगातार मौके नहीं दिए जा रहे थे और वो टीवी से पूरी तरह दूर थे। इसी वजह से अब WWE से जाने के बाद कॉर्बिन को किसी अन्य कंपनी में कदम रखना चाहिए। वो जिस तरह के स्टार हैं और अपने किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाते हैं, उनके लिए AEW सबसे अच्छा विकल्प होगा। वैसे भी AEW में उस तरह के हील स्टार्स की कमी है, जिनसे फैंस पूरी तरह से नफरत करते हैं। कॉर्बिन यह किरदार आसानी से निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications