3 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में Roman Reigns की टीम के 5वें सदस्य हो सकते हैं

WWE
WWE Survivor Series में असली ब्लडलाइन का कौन देगा साथ? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Be 5th Member Roman Reigns: WWE Survivor Series 2024 में नई और असली ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच होगा। दोनों फैक्शन में मौजूदा समय में चार मेंबर हैं। रॉ (Raw) के लेटेस्ट शो में बैकस्टेज सैमी ज़ेन और द उसोज़ बात करते हुए नज़र आए कि उन्हें अपनी टीम के लिए पांचवां सदस्य चाहिए। यहां से ये क्लियर हो गया है कि अब Survivor Series में 5 ऑन 5 WarGames मैच देखने को मिलेगा। दोनों टीमों को एक-एक मेंबर की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WWE Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें सदस्य हो सकते हैं।

Ad

#3 क्या WWE Survivor Series में सैथ रॉलिंस देंगे रोमन रेंस की टीम का साथ?

Ad

Raw में सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज सैथ रॉलिंस से WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनने की बात कही। रॉलिंस ने इस चीज के लिए साफ मना कर दिया। यहां से इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि अंत में सैथ असली ब्लडलाइन के साथ देने के लिए हां कर देंगे।

Raw के आगामी एपिसोड में रॉलिंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा। उसके बाद कुछ ऐसी परिस्थिति बन सकती है कि सैथ को WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का साथ देने के लिए सोचना पड़े। सैथ के संबंध सैमी ज़ेन और जे उसो के साथ अच्छे हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर आगे जाकर रॉलिंस को साथ आने के लिए मना सकते हैं।

#2 क्या WWE दिग्गज द रॉक देंगे WWE Survivor Series में असली ब्लडलाइन का साथ?

Ad

5 ऑन 5 WarGames मैच होने के कारण सभी की उत्सुकता बढ़ गई है। अब फैंस द्वारा द रॉक की वापसी के बारे में भी सोचा जा रहा है। पिछले महीने Bad Blood के अंत में रॉक ने आकर फैंस को सरप्राइज दिया था। उन्होंने स्टेज एरिया से कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को घूरकर देखा। इसके बाद कुछ इशारे किए और चले गए। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

द रॉक की वापसी की संभावनाएं अब बढ़ गई हैं। वो Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें सदस्य हो सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा। रॉक और रोमन एक बार फिर साथ काम करते हुए नज़र आएंगे।

#1 मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स सभी को चौंका सकते हैं

Ad

Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी रोमन और रोड्स साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। देखा जाए तो मौजूदा समय में रोड्स के लिए कोई प्लान नहीं है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर हमला किया था। रोड्स इसके बाद ऑर्टन को हॉस्पिटल ले जाते हुए नज़र आए।

WWE Survivor Series 2024 में अगर कोडी रोड्स नहीं होंगे तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है। कंपनी उन्हें बड़े मुकाबले में बुक कर सकती है। कोडी के रिश्ते अब रोमन रेंस और द उसोज़ के साथ अच्छे हो गए हैं। रोड्स Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में रोमन की टीम के 5वें सदस्य हो सकते हैं। सैमी और जे उसो SmackDown के आगामी एपिसोड में रोड्स से इस चीज को लेकर बात कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications