WWE से बाहर चल रहे 3 सुपरस्टार्स जो वापसी के बाद सीधे किसी बड़ी स्टोरीलाइन में जुड़ सकते हैं

WWE
इन स्टार्स को WWE द्वारा दिया जा सकता है बड़ा मौका (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Directly Join Big Storyline After Return: WWE में मौजूदा समय में उन रेसलर्स की तादाद बहुत ज्यादा है जो एक्शन से बाहर चल रहे हैं। कोई इंजरी के कारण बाहर है तो किसी की पर्सनल दिक्कत चल रही है। कुछ ऐसे भी हैं जो वापसी की राह पर हैं। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम मौजूदा समय में स्टोरीलाइन के लिहाज से काफी अच्छा काम कर रही है। कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है और हर जगह से वाहवाही मिल रही है। इस आर्टिकल में हम WWE से बाहर चल रहे उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो वापसी के बाद सीधे किसी बड़ी स्टोरीलाइन से जुड़ सकते हैं।

#3 WWE में जिमी उसो की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं

WrestleMania XL के बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जिमी उसो के ऊपर सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर अटैक किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।

जिमी को वापसी के बाद जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि वो सीधे ब्लडलाइन की स्टोरी में शामिल हो सकते हैं। आप सभी को पता है कि इस ग्रुप की स्टोरी मौजूदा समय में टॉप पर चल रही है। रोमन रेंस का सोलो सिकोआ और उनके साथियों के साथ पंगा चल रहा है। उसो वापसी कर रेंस का साथ दे सकते हैं।

#2 WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को मिल सकता है बड़ा मौका

SummerSlam 2023 के बाद से WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर नज़र नहीं आए हैं। ट्रिपल एच ने कहा है कि वो WWE के साथ बने हुए हैं। इसका मतलब है कि कभी भी उनकी वापसी हो सकती है। फैंस उनके और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं।

गुंथर इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। मौका एकदम सही है क्योंकि ब्रॉक वापसी कर सीधे उन्हें टक्कर दे सकते हैं। फैंस को इससे बढ़िया स्टोरीलाइन शायद दूसरी देखने को नहीं मिल सकती है। लैसनर के साथ राइवलरी से गुंथर को भी बहुत फायदा होगा।

#1 WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस की हो सकती है सीएम पंक से टक्कर

SummerSlam 2024 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ब्रॉन्सन रीड ने गड़बड़ कर दी। उन्होंने रॉलिंस के ऊपर इतना खतरनाक अटैक किया कि वो WWE टीवी से ही बाहर हो गए।

आप सभी को पता है कि रॉलिंस जब भी वापसी करेंगे तो वो सीधे पंक को ही चुनौती देंगे। पंक की WWE में वापसी के बाद से इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मैच का इंतजार फैंस कर रहे हैं। पंक और सैथ भी एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है। ये स्टोरीलाइन भी हिट हो सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now