# शेल्टन बेंजामिन
इस बात से कोई अंजान नहीं है कि ब्रॉक लैसनर और शेल्टन बेंजामिन कितने अच्छे रियल-लाइफ़ फ्रेंड हैं। लेकिन अभी कुछ हफ़्ते पुरानी बात है जब बेंजामिन को रॉयल रंबल मैच में अपने बेस्ट फ्रेंड से धोखा मिला था।
एक तरफ लैसनर एक के बाद एक सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रहे थे, नंबर-10 पर बेंजामिन ने एंट्री ली। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया लेकिन द बीस्ट ने अपने दोस्त को धोखा देकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। उसी एलिमिनेशन का बदला लेने के लिए बेंजामिन इस मैच में दखल दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनसे अंडरटेकर को सुपर शोडाउन में नहीं आना चाहिए
# ड्रू मैकइंटायर
रॉयल रंबल 2020 मैच में जीत हासिल कर ड्रू मैकइंटायर ने यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल किया था। रॉयल रंबल पीपीवी से अगले ही रॉ में द स्कॉटिश साइकोपैथ ने द बीस्ट को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
रेसलमेनिया 36 के लिए इनके बीच उसी मोमेंट से दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी थी जब मैकइंटायर ने लैसनर को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। वैसे भी अब रेसलमेनिया के आयोजन में 2 महीने से भी कम समय बाकी है, इसलिए मैकइंटायर द्वारा इस मैच में दखल देने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।