#2 डीन एम्ब्रोज़- 57 मिनट
मनी इन द बैंक 2016 पीपीवी में लैडर मैच में डीन एम्ब्रोज़ को सैमी जेन, क्रिस जैरिको, सिजेरो, केविन ओवेंस आदि पर जीत मिली थी। इसी इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच WWE टाइटल मैच हुआ था।
इस मैच में सैथ रॉलिंस को जीत मिली थी और वो नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ की पीछे से एंट्री हुई और उन्होंने डर्टी डीड्स लगाकर जीत हासिल कर ली। उनके पास ये ब्रीफकेस ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया।
#1 केन- 50 मिनट
WWE दिग्गज केन ने 2010 में मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत हासिल की थी। इसी पीपीवी में WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो और जैक स्वैगर के बीच टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था।
मैच में रे मिस्टीरियो ने टाइटल रिटेन कर लिया था और इसके बाद केन की एंट्री हुई और उन्होंने कैश-इन करके चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। केन इसके साथ ही पहले स्टार बने जिन्होंने उसी पीपीवी में ब्रीफकेस को कैश-इन किया।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज रेसलर्स जिन्होंने कभी भी WWE या WCW चैंपियनशिप नहीं जीती