प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE सबसे बड़ा नाम है और लगभग हर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। लगभग हर रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बनें। एक रेसलर चाहता है कि उन्हें WWE में काम करने का मौका मिले ताकि वह दुनिया में अपना एक अलग नाम बना सके।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है
WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कई बार रेसलर्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं तो कई बार रेसलर्स लंबे समय तक भी कंपनी का हिस्सा बने रहने के बावजूद अपने करियर में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।
WWE में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो कंपनी में आए तो बड़ी उम्मीद से थे लेकिन उन्हें यहां उतनी सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। लेकिन जब उन्होंने दूसरी कंपनियों का रूख किया तो उन्हें वहां अपार सफलता मिली। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE से जाना इन सुपरस्टार्स के लिए फायदे का सौदा रहा।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE से जाने के बाद फायदे में रहे।
3. पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली)
WWE में डीन एम्ब्रोज़ ने ज्यादातर समय द शील्ड के रूप में बिताया जहां उनके साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस रहे। हालांकि जब बात सिंगल्स के रूप में आती है तो डीन को उतने मौके और सफलता WWE में नहीं मिली जितनी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को मिली।
कंपनी में अपनी बुकिंग से नाखुश डीन एम्ब्रोज़ ने आगे कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और 2019 में कंपनी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने जॉन मोक्सली के रूप में AEW में धमाकेदार डेब्यू किया। जॉन मोक्सली AEW में लगातार मौकों पर मुकाबले लड़ रहे हैं और उन्हें WWE के मुकाबले वहां ज्यादा मौके मिल रहे हैं। वर्तमान में वह AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं और इस टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक रखने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
2. क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको की गिनती WWE के बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है। यह कहना गलत होगा कि उन्हें WWE में सफलता नहीं मिली। WWE में काफी समय बिताया है और इस दौरान वह कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया
क्रिस जैरिको ने जनवरी 2019 में सभी को चौंकाते हुए उन्होंने AEW को ज्वाइन करने का फैसला लिया था। क्रिस जैरिको WWE के बाद AEW में ज्यादा सफल हुए। उन्हें AEW के शोज़ में बड़ी प्रमुखता से बुक किया गया जो कि यह दर्शाता है कि जैरिको WWE छोड़ने के बाद भी फायदे में हैं। AEW के अलावा वह NJPW का भी हिस्सा हैं।
1. ल्यूक हार्पर (ब्रॉडी ली)
ईमानदारी से कहें तो ल्यूक हार्पर ने WWE छोड़ AEW में शामिल होने का सही फैसला किया है। पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा रहे हार्पर को कंपनी में कभी सिगंल्स के रूप में मौके नहीं मिले। वायट फैमली के मेंबर में भले ही उन्हें थोड़ी बहुत सुर्खियां मिली लेकिन वह उनके लिए काफी नहीं थी।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
वर्तमान में हार्पर AEW में ब्रॉडी ली के नाम से रेसलिंग कर रहे हैं और सबसे खास बात यह है कि AEW में जाने के बाद वह जल्द ही TNT चैंपियन बन गए। निश्चित रूप से AEW में उन्हें वह मौके मिल रहे जिसकी उम्मीद वह WWE में रहकर करते थे।