प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE सबसे बड़ा नाम है और लगभग हर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। लगभग हर रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बनें। एक रेसलर चाहता है कि उन्हें WWE में काम करने का मौका मिले ताकि वह दुनिया में अपना एक अलग नाम बना सके।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है
WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कई बार रेसलर्स रातों-रात सुपरस्टार्स बन जाते हैं तो कई बार रेसलर्स लंबे समय तक भी कंपनी का हिस्सा बने रहने के बावजूद अपने करियर में कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।
WWE में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो कंपनी में आए तो बड़ी उम्मीद से थे लेकिन उन्हें यहां उतनी सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। लेकिन जब उन्होंने दूसरी कंपनियों का रूख किया तो उन्हें वहां अपार सफलता मिली। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE से जाना इन सुपरस्टार्स के लिए फायदे का सौदा रहा।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE से जाने के बाद फायदे में रहे।
3. पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली)
WWE में डीन एम्ब्रोज़ ने ज्यादातर समय द शील्ड के रूप में बिताया जहां उनके साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस रहे। हालांकि जब बात सिंगल्स के रूप में आती है तो डीन को उतने मौके और सफलता WWE में नहीं मिली जितनी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को मिली।
कंपनी में अपनी बुकिंग से नाखुश डीन एम्ब्रोज़ ने आगे कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और 2019 में कंपनी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने जॉन मोक्सली के रूप में AEW में धमाकेदार डेब्यू किया। जॉन मोक्सली AEW में लगातार मौकों पर मुकाबले लड़ रहे हैं और उन्हें WWE के मुकाबले वहां ज्यादा मौके मिल रहे हैं। वर्तमान में वह AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं और इस टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक रखने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं