ब्रॉक लैसनर रेसलिंग दुनिया का वो नाम है जो हर कोई जानता है, सबसे कम उम्र में चैंपियन बने। डेब्यू के बाद से 2-3 साल दबदबा रखा और फिर WWE को छोड़कर चले गए। वापसी के बाद लैसनर कुछ ज्यादा ताकतवर दिखे। ट्रिपल एच से लड़े, अंडरटेकर को रेसलमेनिया में हराया, जॉन सीना को पटक-पटक कर मारा, गोल्डबर्ग को हराया, यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया और तो और रोमन रेंस और स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को भी ढेर किया।
ये भी पढ़ें-WWE में बना भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन का भद्दा मज़ाक, नाम गलत बोल कर उड़ाई खिल्ली
जैसा की साफ है कि लैसनर एक पार्ट टाइमर हैं लेकिन लैसनर के जाने के बाद क्या होगा। कौन है जो लैसनर के जाने के बाद उनकी जगह ले सकता है। काफी सुपरस्टार्स का नाम सामने आया लेकिन कोई भी टिक नहीं पाया। इस लिस्ट में हम आपको बताते हैं कि किन किन रेसलर्स को WWE अगला लैसनर बनने का ज्यादा मौका दे सकती है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन में आज भी काफी ताकत है और उन्हें स्मैकडाउन में एक अलग रोल दिया है। हालांकि,एक वक़्त था जब रोमन रेंस को हराने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को अगल बड़ा सुपरस्टार देखा जा रहा था। पिछले कुछ समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर तेज़ी से नीचे की तरफ गया है।
पूरी तरह से ऐसी बातों को सच नहीं माना जा सकता। अगर स्ट्रोमैन को एक अच्छी स्टोरीलाइन मिले तो वो फिर से वापसी कर सकते हैं। विंस मैकमैहन रेसलमेनिया के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक ऐसी कहानी में शामिल कर सकते हैं जो किसी ने सोची नहीं होगी। वैसे भी इस वक्त स्ट्रोमैन 3 सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में हैं। लैसनर के बाद अगर किसी में WWE में ज्यादा ताकत है तो वो स्ट्रोमैन हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले लैसनर बनने का पूरा दम रखते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
रोमन रेंस
सभी को पता है कि रोमन रेंस WWE के फेस हैं और विंस मैकमैहन उन्हें कितना पसंद करते हैं। शील्ड से अलग होने के बाद रोमन रेंस ने सिंगल्स में अच्छा का किया, रेसलमेनिया का मेन इवेंट लड़ा। अंडरटेकर को रेसलमेनिया 33 में हराया । इससे पहले सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही टेकर को ग्रैंड स्टेज में ढेर कर चुके हैं।
रोमन रेंस के पास वो सो सब कुछ है जो WWE अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में ढूंढ रही है। रोमन रेंस को हमेशा से ऐसा दिखाया गया है कि वो लैसनर को हरा सकते हैं , हालांकि रोमन रेंस सिर्फ समरस्लैम में ब्रॉक को हराया था। अब जब लैसनर का रोल कंपनी में काफी सीमित हो गया है तो कंपनी रेंस के लैसनर की जगह लेने पर विचार कर सकती है।
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले काफी बार बोल चुके हैं कि वो WWE में सिर्फ ब्रॉक लैसनर से लड़ने के लिए आए हैं। हालांकि अभी तक उन्हें उनका ड्रीम मैच नहीं मिला है। अगर रेसलमेनिया 36 के बाद बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड होता है तो काफी अच्छा होगा।
क्या पता समरस्लैम में लैसनर बनाम लैश्ले मैच फैंस के लिए बुक किया जाए। अगर ये बुक किया जाता है लैश्ले का सपना पूरा हो जाएगा। लैश्ले अगर लैसनर को हराकर WWE से रिटायर कर देते हैं तो उनके लिए करियर की सबसे बड़ी जीत होगी।
इसी के साथ लैश्ले उसके बाद लैसनर की जगह ले सकते हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर में काफी चीज़ें एक जैसी हैं। दोनों का MMA करियर रहा है, दोनों की ताकत भी एक जैसी है और अहम बात दोनों पॉल हेमन के अच्छे दोस्त भी हैं।