रेसलमेनिया 36 को बिना दर्शकों और क्राउड के बाद भी सफलता मिली थी और इस वजह से WWE ने अपने अगले इवेंट्स को भी बिना दर्शकों के आयोजित करने का निर्णय लिया। WWE का अगला इवेंट मनी इन द बैंक होगा। ये बड़ा पीपीवी 10 मई (भारत में 11) को आयोजित होगा।
इस पीपीवी में दो लैडर मैच होंगे जिनके विजेता को कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच मिल सकता है। मनी इन द बैंक ने असल में कई सारे स्टार्स का करियर बनाया है। दरअसल, इसे जीतने के बाद ऐज, डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर आदि स्टार्स का करियर बदल गया।
ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास के 3 सबसे अच्छे Money In The Bank लैडर मैच
WWE ने इस साल मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स के नाम तय कर दिए हैं। किंग कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन, अपोलो क्रूज, एलिस्टर ब्लैक और रे मिस्टीरियो का नाम एनाउंस हो गया और एक अन्य स्टार भी मैच का हिस्सा रहेगा।
यह सारे स्टार्स जबरदस्त एथलीट्स है लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्हें इस मुकाबले का हिस्सा बनने का मौका जरूर मिलना चाहिए था।
#3 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस ने रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस पर बड़ी जीत दर्ज की थी। लग रहा था कि इस जीत के बाद ओवेंस का करियर बदल जाएगा और उन्हें बड़ा पुश मिलेगा लेकिन वो अभी WWE के एक्शन से दूर है।
उन्होंने पहले भी मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लिया है और इस वजह से WWE उन्हें यहां भी बुक कर सकता था। उन्हें इस प्रकार के मुकाबलों का अनुभव है और इस वजह से केविन के लिए ये एक अच्छा मुकाबला साबित हो सकता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं