WWE ने हाल ही में रेसलमेनिया 36 को बिना दर्शकों के आयोजित किया था। अब 10 मई (भारत में 11) को WWE मनी इन द बैंक पीपीवी को भी बिना दर्शकों के आयोजित करेगा। इस बार लैडर मैच WWE के हेडक्वाटर में देखने को मिलेंगे। पिछले कुछ सालों से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस टाइटल स्टोरीलाइन में अहम किरदार निभा रहे हैं।
WWE के कई बड़े स्टार्स ने अबतक इस लैडर मैच को जीता है और बाद में चैंपियन भी बने हैं। ब्रीफकेस को कैश-इन करने का निर्णय सुपरस्टार्स लेते हैं। ऐसे में कुछ रेसलर्स लैडर मैच जीतने के तुरंत बाद कैश-इन कर देते हैं वहीं कुछ स्टार्स ब्रीफकेस को लंबे समय तक अपने पास रखते हैं और उसे महीनों बाद कैश-इन करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनने वाले दो संभावित सुपरस्टार्स का नाम सामने आया
कई सारे स्टार्स ने ब्रीफकेस को जीतने के बाद उसे ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रखा और जल्द ही कैश-इन कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को काफी जल्दी कैश-इन कर दिया।
#3 बेली- 1 घंटे 25 मिनट
बेली ने 2019 का विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था और इसी पीपीवी में उन्होंने ब्रीफकेस को कैश इन किया। WWE ने डबल चैंपियन बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच तय किया।
शार्लेट ने जबरदस्त मैच में जीत हासिल की। मैच के सिर्फ 1 घंटे 25 मिनट बाद बेली ने अपने ब्रीफकेस को कैश-इन किया और नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन गयी। बेली इसके बाद टाइटल पिक्चर में नजर आयी हैं। इस समय भी वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं