मनी इन द बैंक पीपीवी नजदीक है और इस बार ये इवेंट बिना दर्शकों के WWE के हेडक्वाटर्स में आयोजित होगा। 2020 के मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे अनोखे रहेंगे। खैर, लैडर मैच हमेशा ही शानदार साबित होते हैं क्योंकि यहां जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।
पिछले साल के लैडर मैच को विशेषज्ञों द्वारा काफी अच्छी स्टार रेटिंग मिली थी लेकिन असल में उस मैच को कोई याद नहीं रखना चाहेगा। अब इस साल लैडर मैच जबरदस्त साबित होंगे क्योंकि कुछ शानदार स्टार्स मैच का हिस्सा रहेंगे। WWE के इतिहास में कई सारे बढ़िया मनी इन द बैंक लैडर मैच हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 फेमस TNA सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में ज्यादा सफलता मिली
कुछ शानदार मैच हमेशा फैंस को याद रहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मनी इन द बैंक लैडर मैचों के बारे में जो सबसे ज्यादा रोचक रहे। आज भी इन मुकाबलों के देखना शानदार साबित होगा।
#3 मनी इन द बैंक 2016
2016 का लैडर मैच सबसे ज्यादा अच्छा साबित हुआ था क्योंकि इसमें सारे ही स्टार्स जबरदस्त इन-रिंग परफॉर्मर्स थे। मैच में सिजेरो, सैमी जेन, एल्बर्टो डेल रियो, डीन एम्ब्रोज़, क्रिस जैरिको और केविन ओवेंस मौजूद थे। ये मुकाबला खास था क्योंकि इसमें कुछ जबरदस्त स्पॉट्स देखने को मिले थे।
क्रिस जैरिको का शानदार बम्प, डीन एम्ब्रोज़ का हार्डकोर स्टाइल और एल्बर्टो डेल रियो का लैडर पर आर्मब्रेकर यादगार साबित हुआ था। इसके अलावा सैमी जेन और केविन की दुश्मनी भी लैडर मैच को रोचक बना पाई। सिजेरो ने मुकाबले में अपर-कट की बारिश की थी और इसने भी सबका ध्यान खींचा था। इस मैच ने हर तरह से दर्शकों का मनोरंजन किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 मनी इन द बैंक 2014
मनी इन द बैंक लैडर मैच 2014 में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की जबरदस्त दुश्मनी जारी रही थी। इसके अलावा कोफी किंग्सटन और रॉब वैन डैम का हाई-फ्लाइंग एक्शन रोचक साबित हुआ।
इसके अलावा मैच में डॉल्फ ज़िगलर और जैक स्वैगर भी मौजूद थे। मुकाबले का ध्यान पूर्व शील्ड साथियों ने खींचा और सारे स्टार्स के शानदार योगदान की वजह से 2014 का ये मुकाबला फैंस को काफी पसंद आया।
#1 रेसलमेनिया 21 (मनी इन द बैंक लैडर मैच)
कुछ सालों पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच रेसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी में होते थे। इस मैच में केन, क्रिश्चियन, क्रिस जैरिको, क्रिस बैन्वा, शैल्टन बेंजामिन और ऐज जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे।
इन स्टार्स के साथ रेसलमेनिया 21 में एक शानदार और सबसे यादगार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आज के कई सारे दिग्गज शामिल थे। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकाबला किस तरह रोचक बना।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने करियर के मुख्य दौर में गंभीर चोट लगी