Superstars Who Should Enter Number One: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। शो में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा, जिस पर सभी की नज़रें टिकी हैं। इसके अलावा कंपनी ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया है। रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले स्टार्स के ऊपर WWE यूनिवर्स का हर साल ध्यान होता है। कंपनी द्वारा पूरे मैच में उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें आगामी WWE Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करनी चाहिए।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना मेंस Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर आ सकते हैं
WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना ने शानदार वापसी की थी। उनका रिटायरमेंट टूर शुरु हो गया है। उन्होंने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। वो अंतिम बार इसका हिस्सा बनेंगे। सीना को कंपनी ने पहले नंबर पर एंट्री के लिए बुक करना चाहिए।
सीना को इसके बाद मुकाबले के अंत तक जाना चाहिए। वैसे भी इस बार उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अच्छी बात ये होगी कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को खास मोमेंटम प्राप्त हो जाएगा। उनकी वजह से अन्य स्टार्स को भी फायदा मिलेगा।
#2 विमेंस Royal Rumble मैच में WWE सुपरस्टार इयो स्काई को अपना दबदबा बनाना चाहिए
इयो स्काई पिछले कुछ सालों से WWE में अच्छा काम कर रही हैं। रिंग में उनका एक्शन बहुत ही तगड़ा रहता है। उनके मूव्स इतने खतरनाक रहते हैं कि देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं। विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार उन्हें पहले नंबर पर एंट्री करनी चाहिए।
स्काई में वो क्षमता है कि मुकाबले में लंबे टाइम तक टिक सकती हैं। वो अंत तक रहकर मुकाबले को मजेदार बना सकती हैं। इसका फायदा कहीं ना कहीं उन्हें आगे जाकर मिल सकता है। WWE को जरूर उन्हें पहले स्थान के लिए बुक करना चाहिए।
#1 मेंस WWE Royal Rumble मैच में ड्रू मैकइंटायर मचा सकते हैं बवाल
ड्रू मैकइंटायर अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कंपनी द्वारा उन्हें समय-समय पर अच्छा पुश दिया जाता है। दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रह चुकी है। मेंस रॉयल रंबल मैच में हर बार ड्रू का प्रदर्शन बेहतर रहता है। इस बार भी उनके द्वारा बवाल मचाए जाने की पूरी उम्मीद है।
मैकइंटायर को इस साल WWE Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करनी चाहिए। उन्हें मैच में लंबे समय तक रहकर कुछ बड़े स्टार्स को एलिमिनेट करना चाहिए। वहां से फिर आगे के लिए उनके कुछ ड्रीम मैचों के रास्ते खुल सकते हैं।