WWE Disappointed Booking: इस साल WWE Elimination Chamber इवेंट में मेंस & विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैचों में हिस्सा लेने जा रहे अधिकतर सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। बता दें, इन दोनों ही मुकाबलों के केवल 1-1 रेसलर का खुलासा करना बाकी रह गया है। अगर मेंस Elimination Chamber मैच की बात की जाए तो इसमें जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक (CM Punk) जैसे सुपरस्टार्स जगह बना चुके हैं। कई ऐसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें इस साल चैंबर मैचों में जगह ही नहीं दी गई है और यह चीज कई फैंस को पसंद नहीं आई। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने 2025 Elimination Chamber मैच में नहीं शामिल करके निराश किया।
3- WWE सुपरस्टार इयो स्काई का विमेंस Elimination Chamber में जगह नहीं बना पाना शॉकिंग था
इयो स्काई का विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में लिव मॉर्गन से सामना हुआ था। लिव, रिया रिप्ली की गलती की वजह से यह मुकाबला जीतकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। कई फैंस को WWE का यह निर्णय पसंद नहीं आया। इयो अतीत में विमेंस WarGames मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए वाह-वाही लूट चुकी हैं। उम्मीद थी कि स्काई को Elimination Chamber मुकाबले में शामिल करके एक बार फिर अपना जलवा बिखरने का मौका दिया जाएगा लेकिन कंपनी ने मॉर्गन के साथ जाने का फैसला किया। बता दें, रिया ने अपनी गलती सुधारने के लिए इयो स्काई को Elimination Chamber इवेंट के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने का फैसला किया है।
2- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू Elimination Chamber मैच में जगह बना नहीं पाए
जेकब फाटू पिछले हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करते हुए दिखाई दिए। जेकब की मुकाबले के दौरान सोलो सिकोआ से नोंक-झोंक हो गई थी। डेमियन ने इसका पूरा फायदा उठाया और अंत में ब्रॉन को पिन करते हुए Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया। जेकब फाटू का इस मुकाबले में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक था। देखा जाए तो जेकब मुकाबले में अपनी ताकत और फुर्ती का इस्तेमाल करके तहलका मचाते हुए इसे यादगार बना सकते थे।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का 2025 Elimination Chamber मैच में जलवा देखने को नहीं मिल पाएगा
रोमन रेंस को Royal Rumble में चोटिल दिखाकर WWE से ब्रेक पर भेज दिया गया है। इस वजह से ही रोमन इस साल Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। देखा जाए तो कई सालों बाद रेंस को इस मुकाबले का हिस्सा बनाने का मौका आया था। इसके बावजूद WWE ने यह बड़ा मौका हाथ से जाने दिया और कई फैंस इससे निराश हैं। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी की वजह से Elimination Chamber का हाइप थोड़ा कम हो चुका है। अब यह देखना रोचक होगा कि रोमन इस इवेंट में वापसी करके मेंस Elimination Chamber मैच में दखल देते हैं या नहीं।