Surprises Can Happen Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कनाडा में होने वाले इस शो को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। मेंस और विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक एक्शन में नज़र आएंगे। इवेंट में कुछ ऐसी चीजें भी हो सकती हैं जो फैंस को हिला देंगी। ट्रिपल एच के एरा में फैंस को बड़े तोहफे मिल रहे हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सरप्राइज की बात करेंगे जो Elimination Chamber में देखने को मिल सकते हैं।
#3 Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज रोमन रेंस की वापसी हो सकती है
मेंस रॉयल रंबल मैच में हार के बाद से रोमन रेंस WWE से गायब चल रहे हैं। वहां पर उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था। रिंग के बाहर फिर सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर खतरनाक हमला किया। रेंस अब बदले के मूड में होंगे।
Elimination Chamber मैच में रोमन अचानक एंट्री कर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के ऊपर अटैक कर सकते हैं। वहां से फिर WrestleMania 41 के लिए मैच तय हो सकता है। रेंस अगर Elimination Chamber में आ गए तो फिर ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।
#2 Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज जॉन सीना और सीएम पंक की हार हो सकती है
Elimination Chamber मैच में जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट हिस्सा ले रहे हैं। सभी का मानना है कि सीना मुकाबले में जीत हासिल करेंगे। उनके बाद दूसरे नंबर पर सीएम पंक फेवरेट हैं।
कंपनी बहुत बड़ा सरप्राइज इन दोनों को हराकर दे सकती है। हो सकता है कि इनके अलावा कोई अन्य स्टार बाजी मार जाए। हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में किसी ने नहीं सोचा था कि जे उसो जीत हासिल कर लेंगे। कुछ ऐसा ही आगामी चैंबर मैच में भी हो सकता है।
#1 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की हो सकती है धमाकेदार वापसी
पिछले साल नवंबर में केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर जानलेवा हमला किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी का अब सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Elimination Chamber में केविन और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच होगा।
इस बड़े मुकाबले में रैंडी ऑर्टन धमाकेदार वापसी कर केविन ओवेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। उनकी वजह से केविन की हार हो सकती है। वहां से फिर दोनों के बीच राइवलरी शुरू हो सकती है। साथ ही साथ एक बड़े मैच की नींव रखी जा सकती है।