WWE से गायब चल रहे 3 टैलेंटेड सुपरस्टार्स जिनके लिए शायद Triple H के पास कोई भी प्लान नहीं है

WWE में सबको मौका नहीं मिल रहा है (Photos: WWE.com)
WWE में सबको मौका नहीं मिल रहा है (Photos: WWE.com)

WWE Superstars With No Plans Under Triple H: ट्रिपल एच (Triple H) ने जब WWE में क्रिएटिव कंट्रोल अपने पास लिया था, तो सबको यह उम्मीद थी कि अब रेसलर्स को मौके मिलेंगे। यह कुछ रेसलर्स के लिए सही रहा, लेकिन यह कहना कि इससे सबको फायदा हुआ है, तो सच नहीं है। कंपनी में कई दिग्गज ,हैं जो अब अपने लिए मौके तलाश रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको WWE से गायब चल रहे 3 टैलेंटेड सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए शायद ट्रिपल एच के पास कोई भी प्लान नहीं है।

Ad

#3 Shinsuke को WWE टीवी पर अप्रैल 2024 के बाद नहीं देखा गया है

Ad

शिंस्के नाकामुरा जैसे दिग्गज को आखिरी बार 22 अप्रैल 2024 वाले Raw एपिसोड में शेमस के हाथों हारते हुए देखा गया था। इसके बाद से वह टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। यह बात हैरान करने वाली है, क्योंकि कंपनी उनको लाइव शो में इस्तेमाल कर रही है।

वह जापान टूर का हिस्सा थे और हाल में ही यूरोपियन टूर में भी नज़र आए थे। उनको और उनके साथ दो अन्य बड़े सुपरस्टार्स को लेकर हाल में जानकारी सामने आई थी। किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल को टीवी पर इस्तेमाल ना करने से यह बात सच लगती है, कि ट्रिपल एच के पास उनके लिए शायद कोई प्लान नहीं है।

#2 WWE SummerSlam 2024 में आखिरी बार नजर आई थीं बेली

Ad

बेली ने SummerSlam 2024 में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड किया था, जिसमें वह हार गई थीं। इसके बाद वह टीवी पर नहीं दिखी थीं, तो यह कयास लगने लगे थे कि शायद वह चोटिल हैं।

यह सच नहीं है क्योंकि वह Bash in Berlin 2024 से पहले हो रहे लाइव इवेंट्स में परफॉर्म कर रही हैं। ऐसे में द फोर हॉर्सविमेन में से एक मानी जाने वाली बेली को अगर ट्रिपल एच टीवी पर नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह शायद इसलिए है क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है।

#1 एजे स्टाइल्स के लिए हाल में WWE में सफर फिनामिनल नहीं रहा है

Ad

Clash at the Castle 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ हो रहे आई क्विट मैच में हारने के बाद से ही एजे स्टाइल्स को टीवी पर नहीं देखा गया है। वह इस दौरान NOAH में परफॉर्म कर चुके हैं और लाइव इवेंट्स भी कर रहे हैं।

इसके चलते यह सवाल उठना लाजमी है कि द फिनॉमिनल वन को उनके मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि स्टाइल्स का गेम खुद द गेम को समझ नहीं आ रहा हो और वह उनके लिए कुछ तय नहीं कर पा रहे हो। स्टाइल्स को जल्द ही वापसी करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications