WWE से गायब चल रहे तीन बड़े सुपरस्टार्स को लेकर आया अहम अपडेट, फैंस के लिए बुरी खबर

WWE में कई दिग्गज काफी समय से नज़र नहीं आए हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई दिग्गज काफी समय से नज़र नहीं आए हैं (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Absence Status Update: WWE के तीन बड़े स्टार्स एजे स्टाइल्स (AJ Styles), बेली (बेली) और शिंस्के नाकामुरा (Shinske Nakamura) के टीवी पर ना नज़र आने को लेकर बड़ी जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। इसके द्वारा एक बड़ा खुलासा हुआ है। एजे स्टाइल्स आखिरी बार कोडी रोड्स से Clash at the Castle 2024 में उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के प्रयास में आई क्विट मैच हार गए थे

बेली अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को SummerSlam 2024 में नाया जैक्स के हाथों हार गई थीं। वहीं, शिंस्के नाकामुरा 22 अप्रैल 2024 को हुए Raw में शेमस के साथ मैच में हार गए थे। उसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। अब Fightful Select ने बताया है कि एजे, शिंस्के और बेली हाल में Bash in Berlin 2024 से पहले हुए लाइव इवेंट्स में परफॉर्म कर रहे थे और कोई भी इंजर्ड नहीं है। उनके लिए शायद कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है। यह उनके फैंस के लिए बुरी खबर है।

WWE में इसी हफ्ते लड़ चुके हैं एजे स्टाइल्स, बेली और शिंस्के नाकामुरा

एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स इस हफ्ते ही लाइव इवेंट्स में तीन बार मैच लड़ चुके हैं। तीनों में स्टाइल्स को हार मिली। खैर, कोडी Bash in Berlin 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। शिंस्के नाकामुरा तो बीते दिन ही जर्मनी में अपना मैच लड़ चुके हैं।

वह स्टुटगार्ट में एक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फैटल फोर वे मैच का हिस्सा थे, जहां पर चैंपियन एलए नाइट, इल्या ड्रैगूनोव और लुडविग काइजर शामिल थे। इस मैच में चैंपियन को जीत मिली थी। शिंस्के ने इस मैच में अपने मूव्स से सबको बहुत परेशानी में डाल दिया था। वह अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मैच और चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं रहे थे।

बेली भी SummerSlam में नाया जैक्स के हाथों अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद कई बार मैच लड़ चुकी हैं। वह यूरोप में टूर के दौरान इस हफ्ते ही कई मैच लड़ चुकी हैं। नाया जैक्स SmackDown के आने वाले एपिसोड में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को मीचीन के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस दौरान टिफनी स्ट्रैटन भी रिंगसाइड मौजूद होंगी। वह भी चैंपियन पर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन कर सकती हैं। यह देखना होगा कि क्या बेली तभी वापसी करती हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now