पिछले कई सालों से रोमन रेंस WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। आज भी वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं लेकिन फर्क इतना है कि कुछ समय पहले तक सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन अब सबसे बड़े विलन बन चुके हैं।A hard lesson you’re finally starting to understand... one step at a time, Uce, one step at a time. #Levels https://t.co/Ayr2kA2eGB— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 31, 2020WWE समरस्लैम 2020 में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन बने और उनकी जे उसो के खिलाफ दुश्मनी को पूरे विश्वभर से सराहना मिल रही है। WWE हैल इन ए सैल के 'आई क्विट' मैच में रोमन रेंस अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं और अब सर्वाइवर सीरीज में उनका सामना 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन से होना है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज टीम से बाहर किया गया थाहील vs हील सुपरस्टार्स का ये मैच संभव ही तहलका मचाने वाला है। इसी कारण हम ऐसी 3 सीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस के साथ जरूर होनी चाहिए।रोमन रेंस को जीत जरूर मिलनी चाहिएRoman Reigns is on another level right now. One of the best in the world. #HIAC pic.twitter.com/Nx6OVbeB8C— Wrestle Kliq (@WrestleKliq) October 25, 2020रोमन रेंस चाहे हील सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन ये भी एक बड़ी सच्चाई है कि पूरा WWE यूनिवर्स उनके नए कैरेक्टर को बहुत पसंद कर रहा है। वापसी के बाद उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है, ये सबसे बड़ा सबूत है कि WWE किसी भी हालत में रोमन को कमजोर नहीं दिखाना चाहती।दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन भी WWE हैल इन ए सैल में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपने करियर में चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। यानी ऑर्टन को भी फिलहाल हार के लिए बुक करना अच्छा फैसला नहीं होगा।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों NXT को WWE सर्वाइवर सीरीज से बाहर रखा गयालेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रोमन और ऑर्टन के मौजूदा कैरेक्टर में बहुत फर्क है। विंस मैकमैहन की सबसे पहली प्राथमिकता रोमन रेंस को ताकतवर दिखाना है, इसलिए क्लीन तरीके से हार तो दूर की बात उन्हें किसी भी तरीके से हार के लिए बुक करना कंपनी को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं