Things Booking At Bash In Berlin Will Be Big Mistake: WWE में मौजूदा समय में बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) का बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है। Bash in Berlin के लिए पहले ही दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का ऐलान हो चुका है। देखा जाए तो कंपनी पहली बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है।
यही कारण है कि वो Bash in Berlin को यादगार बनाना चाहेगी। इस वजह से कंपनी को इस इवेंट में साधारण चीज़ें बुक करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bash in Berlin 2024 में बुक करना बड़ी भूल होगी।
3- WWE Bash in Berlin में हाल ही में चैंपियन बने किसी रेसलर का टाइटल हार जाना
WWE को हाल ही के समय में 5 नए चैंपियंस मिले हैं। इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को Bash in Berlin में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है। संभव यह भी है कि इस इवेंट में इनमें से किसी सुपरस्टार को टाइटल हारने के लिए बुक किया जा सकता है।
हालांकि, ऐसा करना बहुत बड़ी गलती होगी और इससे चैंपियनशिप हारने वाले रेसलर को बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर WWE Bash in Berlin में टाइटल चेंज कराना ही चाहती तो उन्हें ऐसे किसी चैंपियन को हारने के लिए बुक करना चाहिए जो कि लंबे समय से टाइटल होल्ड कर रहे हैं।
2- WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का विवादित तरीके से अंत होना
रैंडी ऑर्टन को Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। याद दिला दें, रिंग जनरल King and Queen of the Ring में ऑर्टन को विवादित तरीके से हराकर किंग ऑफ द रिंग बने थे। जब पूर्व आईसी चैंपियन ने इस मुकाबले में रैंडी को पिन किया था तो उनका एक कंधा ऊपर उठा हुआ था।ऐसा लग रहा है कि WWE गुंथर को लंबे समय तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाए रखना चाहती है।
इसके साथ ही कंपनी Bash in Berlin में होने वाले मैच में रैंडी ऑर्टन को कमजोर दिखाना नहीं चाहेगी। यही कारण है कि वो मैच का एक बार फिर विवादित तरीके से अंत करा सकते हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लगातार दूसरे मैच का विवादित तरीके से अंत होना किसी को भी पसंद नहीं आएगा। इससे यह मुकाबला देखने का मजा भी किरकिरा हो जाएगा।
1- WWE Bash in Berlin में रोमन रेंस का सिंगल्स मैच की जगह टैग टीम मैच बुक होना
रोमन रेंस वापसी के बाद से ही सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जिमी उसो की जल्द ही वापसी हो सकती है। संभव है कि इसके बाद कंपनी रोमन और जिमी का Bash in Berlin में ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर सकती है।
हालांकि, असली ट्राइबल चीफ कई महीनों बाद अपना इन-रिंग रिटर्न करने वाले हैं। यही कारण है कि उनका पहला मैच सिंगल्स कम्पटीशन होना ज्यादा बेहतर रहेगा और अधिकतर फैंस भी उनका वन-ऑन-वन मैच ही देखना चाहेंगे। यही कारण है कि कंपनी को Bash in Berlin में रोमन रेंस का टैग टीम मैच के बजाए सिंगल्स मुकाबला ही बुक करना चाहिए।