Roman Reigns Interference: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2025 में मेंस & विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का खुलासा हो चुका है। बता दें, मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो चैंबर मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) के कुछ बड़े दुश्मन हिस्सा लेने वाले हैं। यही कारण है कि रेंस के वापसी करके इस मुकाबले में दखल देने की संभावना बढ़ चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE दिग्गज रोमन रेंस के 2025 Elimination Chamber मैच में दखल देने पर हो सकती हैं।
3- WWE Elimination Chamber मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स मिलकर रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं
2025 Elimination Chamber मैच में सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, जॉन सीना, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर हिस्सा लेने वाले हैं। देखा जाए तो इस मुकाबले में शामिल अधिकतर सुपरस्टार्स अतीत में रोमन रेंस के दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स को रोमन का मुकाबले में दखल देना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। इसके बाद ये सभी सुपरस्टार्स मिलकर रेंस पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ खुद को इस अटैक से बचा पाते हैं या नहीं।
2- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स आकर रोमन रेंस को चैंबर से बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं
जैसा कि हमने बताया कि 2025 Elimination Chamber मैच के विजेता को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। कोडी यही चाहेंगे कि मुकाबले में किसी का दखल नहीं हो और सही विजेता मिल सके। यही कारण है कि रोमन रेंस का Elimination Chamber मैच में दखल देना कोडी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। इसके बाद रोड्स की एरीना में एंट्री हो सकती है और वो रिंग में आकर रोमन को केज से बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में रेंस और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को बैकस्टेज भेजने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की फौज आ सकती है।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के कारण Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट हो सकते हैं सीएम पंक और सैथ रॉलिंस
सीएम पंक ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए उन्हें 2025 Royal Rumble विजेता बनने नहीं दिया था। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने रोमन पर खतरनाक हमला कर दिया था। यही कारण है कि रेंस का वापसी के बाद पहला कदम सैथ और पंक से अपना बदला लेना होगा। ट्राइबल चीफ को अपना बदला लेने के लिए 2025 Elimination Chamber मैच से बेहतर दूसरा कोई मौका नहीं मिलेगा। इस बात की काफी संभावना है कि रोमन रेंस इस मुकाबले में दखल देकर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक पर खतरनाक हमला करने के बाद इन दोनों को स्पीयर देकर चित्त कर सकते हैं। इसके बाद कोई सुपरस्टार सैथ और पंक को पिन करके मुकाबले से बाहर कर सकता है।