3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में देखने को मिल सकती हैं

WWE में अगला हफ्ता धमाल होगा (Photos: WWE.com)
WWE में यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है (Photos: WWE.com)

Things should happen Raw and SmackDown: WWE रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके जरिए कई मैचों के Crown Jewel 2024 में होने की संभावना बन जाएगी। इसके साथ ही कुछ पलों के चलते बाकी बचे हुए साल के लिए भी स्टोरी बन सकती है। इसमें कुछ पुराने दोस्तों का साथ आना, किसी रेसलर का नौकरी से निकाला जाना जैसे पल शामिल हैं। इस आधार पर हम आपको आर्टिकल में वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो अगले हफ्ते WWE Raw और SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

#3 WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा ऑफिशियल?

Ad

कार्मेलो हेज और एंड्राडे इस हफ्ते SmackDown में अपनी सीरीज का सातवां मुकाबला लड़ने वाले हैं। इन दोनों के बीच होने वाले मैच के विजेता को मौजूदा यूएस चैंपियन एलए नाइट को चैलेंज करने का मौका मिलेगा। पूर्व NXT चैंपियन हेज और एंड्राडे के बीच इस मैच में नाइट स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। यह संभव है कि तीनों के बीच में ही लड़ाई हो जाए और मैच का नतीजा नहीं निकले। इसके चलते कंपनी Crown Jewel 2024 के लिए यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच ऑफिशियल हो सकता है। फैंस भी यह मैच होते हुए देखना चाहते हैं और SmackDown में इसकी पुष्टि हो सकती है।

#2 रैंडी ऑर्टन को WWE से निकालेंगे ट्रिपल एच?

Ad

रैंडी ऑर्टन ने पिछले SmackDown एपिसोड में केविन ओवेंस से Crown Jewel 2024 में मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इस इच्छा और अपील को SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने यह कहकर नकार दिया था कि यह आदेश ऊपर से आ रहा है। रैंडी ने कहा था कि वह जानते हैं उन्हें किससे बात करनी है। यह संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में वह ट्रिपल एच के सामने मैच की डिमांड रख दें। द गेम जब इसको मना कर देंगे तो वाइपर अपने एवोल्यूशन ग्रुप मेंबर पर हमला कर सकते हैं। इसके चलते उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है। स्टोरी के हिसाब से यह बेहतरीन फैसला हो सकता है और इससे केविन ओवेंस की वापसी भी संभव है।

#1 रोमन रेंस WWE Raw में सैथ रॉलिंस को बचाकर नई The Shield बना सकते हैं

जे उसो पिछले SmackDown एपिसोड में नजर आए थे। इस दौरान रोमन रेंस ने उनकी तारीफ की थी लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने उसको मना कर दिया था। अब अगर WWE इन दोनों के रीयूनियन को रोकना चाहती है तो ऐसे में रोमन किसी और की मदद करके एक नए शील्ड की शुरुआत कर सकते हैं। डीन एम्ब्रोज इस समय AEW के साथ हैं और 2027 तक वहीं रहेंगे। ऐसे में Raw के अगले एपिसोड में जब सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड लड़ रहे होंगे तो उस समय सुनामी मास्टर विजनरी के लिए मुश्किल बन सकते हैं। जब रॉलिंस मुश्किल में होंगे उस समय असली ट्राइबल चीफ आकर उन्हें बचा सकते हैं। यह दोनों अपने गिले शिकवे मिटाकर एक बार फिर साथ आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications