WWE Superstar Spectacle: WWE जल्द ही भारत का दौरा करने वाली है। बता दें, 8 सिंतबर को भारत में सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट का आयोजन होने वाला है। इस इवेंट में रॉ (Raw) और NXT के कई सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं और इस वजह से फैंस की उत्सुकता चरम पर है।हालांकि, Superstar Spectacle 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की जरूर कमी खलने वाली है। देखा जाए तो WWE इस इवेंट में कुछ बेहतरीन चीज़ें बुक करके इसे धमाकेदार बनाने की कोशिश कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 धमाकेदार चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि भारत में होने जा रहे WWE Superstar Spectacle 2023 में देखने को मिल सकती हैं।3- WWE सुपरस्टार शैंकी लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच ने पिछले साल WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारतीय सुपरस्टार शैंकी को टीवी से हटा दिया था। देखा जाए तो शैंकी को WWE टीवी पर दिखाई दिए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। बता दें, शैंकी को भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle 2023 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि शैंकी इस इवेंट के जरिए वापसी करके लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा है तो उम्मीद है कि शैंकी की ब्रांड न्यू कैरेक्टर में वापसी कराई जाएगी। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में शैंकी का प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।2- कई WWE सुपरस्टार्स भारत में पहला मैच लड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसाल 2016-17 में भारत में हुए WWE के लाइव इवेंट्स में रोमन रेंस, ट्रिपल एच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। हालांकि, इस बार WWE ने Superstar Spectacle के लिए अधिकतर ऐसे सुपरस्टार्स को भेजा है जिन्होंने अभी तक भारत में मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि भारतीय फैंस के लिए इन सुपरस्टार्स को पहली बार लाइव परफॉर्म करते हुए देखना काफी बेहतरीन एहसास होगा।ड्रू मैकइंटायर, गुंथर, रिया रिप्ली जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस साल Superstar Spectacle में पहली बार भारतीय क्राउड के सामने परफॉर्म करने वाले हैं। इसके अलावा वीर महान & सांगा को भी भारतीय दर्शकों के सामने WWE रिंग में पहली बार मैच लड़ने का मौका मिलने की पूरी संभावना है। इस वजह से इस साल होने जा रहे Superstar Spectacle के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो चुका है।1- भारतीय WWE सुपरस्टार्स को टाइटल मैच लड़ने का मौका मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Superstar Spectacle 2023 में कम्पीट करने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस, आईसी चैंपियन गुंथर, अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली आने वाली हैं। इतने सारे चैंपियंस के आने की वजह से भारतीय सुपरस्टार्स को टाइटल मैच मिलने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। संभव है कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच मिल सकता है।वहीं, भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा को सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मौका दिया जा सकता है। देखा जाए तो भारतीय सुपरस्टार्स को टाइटल मैच में कम्पीट किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। यही कारण है कि अगर भारतीय सुपरस्टार्स Superstar Spectacle में टाइटल मैच में हिस्सा लेते हैं तो यह इस इवेंट के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा।