"मैं बहुत खुश हूं"- मौजूदा चैंपियन ने WWE में अपनी एंट्रेंस की तुलना The Shield से करते हुए दिया बड़ा बयान

सैथ रॉलिंस इस समय रेड ब्रांड के सबसे बड़े स्टार हैं
सैथ रॉलिंस इस समय रेड ब्रांड के सबसे बड़े स्टार हैं

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय रेड ब्रांड के सबसे बड़े रेसलर हैं। वो रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एंट्रेंस के दौरान मिल रहे फैंस के रिएक्शन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने इस रिस्पांस की तुलना शील्ड (The Shield) को मिलने वाले रिएक्शन से की है।

हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने GQ को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एंट्रेंस को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय उसी तरह का रिएक्शन मिल रहा है, जैसा द शील्ड का म्यूजिक हिट होने पर मिलता था। उन्होंने कहा,

"अगर आपको इस तरह की एनर्जी को फिर से महसूस करना है, तो आपको कई साल पहले जाना होगा। ऐसा रिएक्शन द शील्ड की एंट्रेस पर ही मिलता था। ये एंट्रेस हमारे लिए बहुत ज्यादा खास थी क्योंकि हम (शील्ड) लोगों के बीच से आते थे और हम उस एनर्जी को महसूस कर पाते थे, लेकिन एक सोलो परफॉर्मर के रूप में मेरे और ऑडियंस के बीच एक अलग ही स्तर का रिश्ता बन गया है। मेरा WWE करियर 13 साल का हो गया है और आज तक मैंने ऐसा महसूस नहीं किया है। मैं इसे काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहा हूं। जैसे ही 'बर्न इट डाउन' म्यूजिक प्ले होता है, ऐसा लगता है जैसे पार्टी हो रही हो। मैं इन सभी का हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा खुश हूं।"

WWE सुपरस्टार Shinsuke Nakamura के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं Seth Rollins

SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर से हुआ था। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद से ही सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।

Raw के दौरान नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील टर्न लिया था। उन्होंने बाद में कहा कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहते हैं, जिसके बाद से ही ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE इन दोनों ही स्टार्स के बीच मैच का ऐलान भी कर सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now