Fastlane 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) 2023 काफी नजदीक आ चुका है। इस साल Fastlane का आयोजन 7 अक्टूबर (भारत में 8 अक्टूबर) को होना है और अभी तक इस इवेंट के लिए केवल दो मैचों का ऐलान किया गया है। जॉन सीना (John Cena) इस इवेंट में हैंडीकैप मैच लड़ने वाले हैं।वहीं, सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच होना है। WWE बाकी मैचों का भी जल्द ही ऐलान कर सकती है और ऐसा लग रहा है कि Fastlane 2023 बेहतरीन इवेंट साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Fastlane 2023 को यादगार इवेंट बना सकती हैं।3- WWE Fastlane 2023 में John Cena की Roman Reigns के भाइयों के ऊपर जीत View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना को Fastlane 2023 में हैंडीकैप मैच में जिमी उसो & सोलो सिकोआ का सामना करना है। सीना को Super ShowDown 2018 के बाद प्रीमियम लाइव इवेंट्स में लड़े गए सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। देखा जाए तो जॉन सीना जैसे दिग्गज के लिए यह काफी शर्मनाक रिकॉर्ड है।फैंस भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को बड़े इवेंट्स में हारते हुए देखकर तंग आ चुके हैं। यही कारण है कि जॉन सीना का Fastlane में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर जिमी उसो & सोलो सिकोआ को हराना इस इवेंट को काफी खास बना देगा। हालांकि, जॉन सीना के लिए इस हैंडीकैप मैच में जिमी उसो & सोलो सिकोआ की खतरनाक जोड़ी को हराना आसान नहीं होगा और ये दोनों मैच के दौरान सीना का बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं।2- WWE Fastlane 2023 में Shinsuke Nakamura का Seth Rollins को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा को Payback 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। अब शिंस्के के पास Fastlane 2023 में होने जा रहे लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का एक और मौका होगा। बता दें, जापानी सुपरस्टार अभी तक WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं।यही कारण है कि अगर शिंस्के नाकामुरा Fastlane में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो इसके साथ ही वो इतिहास रच देंगे। यही नहीं, पूर्व आईसी चैंपियन की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत Fastlane 2023 को यादगार बना देगी। इसके साथ ही शिंस्के नाकामुरा के मेन इवेंट स्टार के रूप में रन की शुरूआत हो जाएगी।1- WWE Fastlane 2023 में Randy Orton की धमाकेदार वापसी View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को इंजरी की वजह से ब्रेक पर गए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। रैंडी को हाल ही में WWE परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी की संभावना बढ़ चुकी है। अगर रैंडी वापसी के लिए तैयार हैं तो उन्हें अब WWE टीवी से दूर रखना सही नहीं रहेगा। वाइपर की धमाकेदार वापसी के लिए Fastlane 2023 बेहतरीन जगह रहेगी।रैंडी ऑर्टन फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि वापसी के बाद उन्हें फैंस के द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा सकता है और Fastlane में रैंडी की वापसी होने पर इस इवेंट में चार चांद लग जाएंगे। बता दें, 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रेक पर जाने से पहले द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी का हिस्सा थे और संभव है कि वापसी के बाद वो इस राइवलरी को आगे बढ़ा सकते हैं।