WWE ने रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने काम और कहानियों से फैंस को एंटरटेन करने का असफल प्रयास किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि Raw की रेटिंग्स साल में दूसरी बार सबसे कम आई हैं। वहीं SmackDown में एक अच्छे मेन इवेंट का बेहद खराब अंत हुआ जो सही नहीं था।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिए
इन स्थितियों को देखते हुए कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें करके ही WWE अपने शो में एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट को बरकरार रख पाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते के शोज में होनी चाहिए। इनके ना होने से कंपनी को कुछ हद तक नुकसान हो सकता है।
#3 WWE Raw में मेस और टी बार को टैग टीम बैटल रॉयल जीतना चाहिए
Raw में एक टैग टीम बैटल रॉयल होने वाला है जिसमें कुछ टीम्स हिस्सा लेंगी। इनमें टीम आरकेब्रो, वाइकिंग रेडर्स, मेस एवं टी बार, न्यू डे एवं लूचा हाउस पार्टी शामिल हैं। रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम अच्छा काम कर रही है लेकिन कंपनी उनके और एजे स्टाइल्स तथा ओमोस के बीच एक मैच को बड़े इवेंट के लिए बचा सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE ने Raw के लिए किया खतरनाक मैच का किया ऐलान, दो दिग्गजों के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइन
वाइकिंग रेडर्स इस समय टैग टीम डिवीजन में वो फायदा नहीं उठा पाएंगे जो उन्हें चाहिए और न्यू डे तो कई बार टैग टीम चैंपियंस रहे हैं। लूचा हाउस पार्टी को हमेशा ही एक एनहांसमेंट टैलेंट के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में मेस और टी बार को एक मौका देकर WWE Raw के टैग टीम डिवीजन को लाभ पहुँचाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#2 ड्रू मैकइंटायर को बॉबी लैश्ले पर अटैक करना चाहिए
ड्रू मैकइंटायर इस समय बॉबी लैश्ले की WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर हैं। ड्रू और कोफी ने पिछले हफ्ते इस मौके के लिए एक अच्छी लड़ाई लड़ी और आखिरकार ड्रू को इसमें जीत प्राप्त हुई। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ड्रू इस समय काफी अच्छी स्थिति में हैं।
ड्रू और बॉबी के बीच Hell In A Cell में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते के शो में साइन किया जाएगा। रेसलिंग जगत में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग कैसी होती हैं ये सभी जानते हैं। चैंपियन की जगह अगर चैलेंजर को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो वो उनके किरदार, करियर और कहानी के लिए अच्छा होगा।
#1 WWE Hell In A Cell में द उसोस को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने से रोमन रेंस मना करते हैं
SmackDown में टैग टीम टाइटल्स के लिए दो बार मैच हुए और उसकी वजह ये थी कि पहले मैच में ये साफ दिख रहा था कि उसोस अपना मैच एक गलती के कारण हारे हैं। एडम पियर्स और सोन्या डेविल ने उन्हें एक और मौका दिया और इस बार भी जीत मिस्टीरियो परिवार को मिलने वाली थी कि तभी रोमन रेंस ने बीच में अटैक कर दिया।
इस अटैक के कारण मैच बेनतीजा खत्म हो गया। इस हफ्ते रोमन रेंस उसोस को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के काबिल ना बताकर इस कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं। जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच एक दरार बनी हुई है और इसकी वजह से इन दोनों के बीच में एक लड़ाई होना तय है। इस तरह का बयान देकर वो इस लड़ाई को जल्दी करवा सकते हैं।