WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने अपने काम से फैंस को प्रभावित किया है। अगर काम की बात की जाए तो लेजेंड किलर और द वाईपर के नाम से मशहूर इस रेसलर ने काफी बढ़िया एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। इस एंटरटेनमेंट के कारण ही इनकी आरकेओ आउट ऑफ नोवेयर बेहद फेमस है।ये भी पढ़ें: WWE ने Raw के लिए किया खतरनाक मैच का किया ऐलान, दो दिग्गजों के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनऐसा नहीं है कि रैंडी ऑर्टन सिर्फ आरकेओ या कहानियाँ ही अच्छी करते हैं क्योंकि अपनी मूव के बाद ये काफी अच्छे रिएक्शन भी देते हैं। रैंडी अमूमन बेहद सीरियस रहते हैं लेकिन कई बार इनके रिएक्शन को देखकर आपको हँसी आ ही जाती है। आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जब रैंडी ऑर्टन ने बेहद अच्छे रिएक्शन दिए।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको पूर्व WWE सुपरस्टार लाना के बारे में जरूर जाननी चाहिए#5 WWE सुपरस्टार जॉन सीना की नकल करते हुए रैंडी ऑर्टनजॉन सीना की नकल करते हुए रैंडी ऑर्टनरैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने अपने करियर में कई बार लड़ाई की है और इन मैचों के कारण फैंस को काफी अच्छा एक्शन और एंटरटेनमेंट भी देखने को मिला है। ऐसे कई लोग हैं जो इस कहानी को बेवजह खींची गई कहानी मानते हैं लेकिन हकीकत ये है कि ये दोनों बेहद अच्छा काम करते थे।इनकी रिंग के बीच में लड़ाई देखकर कई लोग एक अच्छे रेसलिंग मैच की गणना करते थे। ये दोनों एक दूसरे के करियर के लिए कितने महत्वपूर्ण साबित हुए हैं ये तो आपको आनेवाले समय में किसी डाक्यूमेंट्री में पता चलेगा लेकिन अगर इन दोनों ने अपने विरोधी को चित ना किया होता तो हम कभी भी अच्छा एक्शन और एंटरटेनमेंट नहीं देख पाते।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाMiss you @JohnCena. 😘 ps: Can you talk to @TheRock and see what his #wrestlemania plans are for 2020? Asking for a friend. pic.twitter.com/Ly222EhUz4— Randy Orton (@RandyOrton) October 5, 2019कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!