WWE ने दो दिन पहले एक बड़े बदलाव के तहत कुछ रेसलर्स को रिलीज कर दिया। अप्रैल के महीने में रेसलर्स को रिलीज किए जाने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी कुछ अन्य रेसलर्स को रिलीज करने का मन बना रही है। इसके बारे में जानकारी तो थी लेकिन वो कौन से रेसलर्स होंगे इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।ये भी पढ़ें: 10 बातें जो हमें पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के ट्विच स्ट्रीम से मालूम हुईI will never forget the fans, and the love they showed me. Whether it was a tank, power-suits, flags, CRUSH, Rusev, 900 partners, weddings or tables: I tried to always entertain you, and you definitely elevated me. Thank you. pic.twitter.com/n7W5i5KAMI— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) June 2, 2021लाना उन रेसलर्स में शामिल हैं जिन्हें इस हफ्ते रिलीज किया गया है। इनके साथ साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, रूबी रायट, सैन्टाना गेर्रेट और बडी मर्फी को भी रिलीज कर दिया गया है। ये बात और ये नाम हैरान कर सकते हैं लेकिन जो बातें हम आपको लाना के बारे में बताने वाले हैं वो आपको और भी हैरान कर देंगी।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने WrestleMania में अपना इन रिंग डेब्यू कियाJust to bring to the @WWEUniverse attention that I’m the greatest @WWE Superstar of all time ! My in ring debut was at Wrestlemania 32 infront of 101,000 people. My singles debut was for the #SDLive Championship at Money In The Bank & now I’m a #HistoryMaker on #Raw ! pic.twitter.com/cfAot6M8zK— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) January 22, 2020लाना ने 2013 में एक डीवा सर्च के दौरान कंपनी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और वो WWE के साथ जुड़ गईं। इसके बाद वो अपने पति रुसेव को मैनेज करने लगीं। 2017 में उन्होंने पहली बार रिंग में डेब्यू किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी हैWrestleMania 32 में वो नेओमी, समर रे, टमीना और एमा के साथ मिलकर पेज, नटालिया, ब्री बेला, ईवा मरी और एलिसिया फॉक्स के खिलाफ एक मैच का हिस्सा थीं। ये अलग बात है कि उनकी टीम हार गई और फिर उन्होंने जब नेओमी को टाइटल के लिए चैलेंज किया तो उसमें भी उन्हें हार मिली। वो पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने WrestleMania में अपना इन रिंग डेब्यू किया।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!