WWE का ये हफ्ता काफी सारे बड़े बदलाव और एक्शन को अपने साथ लेकर आएगा क्योंकि ये कंपनी के अगले बड़े शो से पहले का वीकली शो होगा। इन शोज को बेहतर करने में WWE कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और उसकी वजह से उन्हें काफी फायदा हो सकता है। हम यहाँ एक संभावना इसलिए जता रहे हैं क्योंकि कई बार कंपनी निराश भी कर देती है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
इसके बावजूद जिस तरह से SmackDown में एक्शन हुआ वो देखने लायक था। WWE ने कोई मौका नहीं दिया कि कोई भी इस शो के बारे में बुरा कह सके। वो बात अलग है कि शो में कुछ छोटी खामियाँ थीं लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है और एक नई शुरुआत इस हफ्ते हो सकती है।
#3 WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस की दोस्त लिली सुपरस्टार्स को स्टॉक करती रहेंगी
लिली का किरदार आने से एलेक्सा ब्लिस वाली कहानी और भी अच्छी हो गई है। अबतक ऐसा लग रहा था कि एलेक्सा ब्लिस द फीन्ड से जुड़ी कहानी को आगे बढ़ा रही हैं लेकिन उन्होंने अपना एक किरदार अब कहानी का हिस्सा बना दिया है। ये किरदार भी एलेक्सा के किरदार की तरह ही काफी अच्छी तरह से फैंस का ध्यान अपनी तरफ किए हुए है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर WWE SmackDown Raw से बेहतर हो गया है
एलेक्सा ने बताया था कि लिली को लाल रंग बहुत पसंद है और वो बैकस्टेज किसी रेसलर पर नजर रखे हुए हैं। ऐसे में एंजेल गार्ज़ा और सोन्या डेविल इस कहानी का हिस्सा बनते हुए दिख रहे थे पर क्या हो अगर ये तलाश इस हफ्ते भी जारी रहे। एलेक्सा ब्लिस अपने फैंस को बैकस्टेज प्रोमो के माध्यम से भी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 ईवा मरी एक सुपरस्टार के वापस आने की घोषणा कर सकती हैं
ईवा मरी तीन साल के बाद कंपनी के साथ जुड़ी हैं और ऐसे में या तो वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं या फिर टैग टीम टाइटल्स के लिए एक चुनौती पेश कर सकती हैं। ये देखना होगा कि इस चुनौती में उनका साथ कौन सी रेसलर देंगी क्योंकि अबतक किसी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।
ईवा वापसी करते हुए एक घोषणा कर सकती हैं कि WrestleMania Backlash में कोई वापसी करने वाला है और वो WWE चैंपियन को चैलेंज करेंगे। फैंस इस स्थिति में ब्रॉक लैसनर की वापसी के कयास लगाएंगे और इससे WWE चैंपियनशिप से जुड़ा मैच और भी रोमांचक हो जाएगा जो बेहद जरूरी है।
#1 रोमन रेंस और उसोस के द्वारा सिजेरो पर अटैक होना चाहिए
सिजेरो ने हाल फिलहाल में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है और क्रिएटिव टीम के काम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि सिजेरो आनेवाले समय में और आगे बढ़ेंगे। इस हफ्ते वो सैथ रॉलिंस को एक मैच में हराने में कामयाब रहे जिसकी वजह से वो WrestleMania Backlash में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
इस हफ्ते सिजेरो ने रोमन रेंस और उसोस पर अटैक किया था लेकिन क्या हो अगर अगले हफ्ते इसका उलटा हो जाए। इसमें अगर सैथ रॉलिंस भी रेंस और उसोस की मदद करें तो उससे सिजेरो के किरदार और इस मैच को बिल्डअप करने में मदद मिलेगी जो कहानी और किरदार के लिए अच्छा है।