WWE के SmackDown शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो अपने काम को बेहद अच्छे तरीके से कर रहे हैं। यही वजह है कि अपने 250 दिनों के चैंपियनशिप के समय में वो काफी बड़े नामों को चित कर चुके हैं और खुद को एक बड़े चैंपियन के तौर पर स्थापित कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैरोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन और केविन ओवेंस को चित किया है और अब WrestleMania Backlash में उनका मुकाबला सिजेरो से है। सिजेरो को हाल फिलहाल में काफी पुश मिला है और वो अपने काम को अच्छी तरह से कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि ऐसे कौन से सुपरस्टार हैं जिन्हें आनेवाले समय में चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है और किन्हें ये मौका नहीं मिलेगा। इस आर्टिकल में हम उन नामों के बारे में ही बात करने वाले हैं।#5 WWE SmackDown में जिमी उसो के आने से एक यूनिवर्सल मैच के लिए रास्ते बन गए हैं"First off, you won't be talking to me any kind of way like you talk to my brother Jey, and, second of all,, I ain't nobody's b****." - Jimmy @WWEUsos to @WWERomanReigns 👀 #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/839uozyHu2— WWE (@WWE) May 8, 2021जिमी उसो ने इस हफ्ते के SmackDown में वापसी की और उसके बाद से ही उसो बंधुओं और रोमन रेंस के बीच परेशानी देखी जा सकती है। जिमी ने हाल फिलहाल में तो रोमन रेंस की मदद कर दी लेकिन ये मुमकिन है कि वो आनेवाले समय में जे उसो को भी अपने साथ कर लेंगे और एक टैग टीम बना लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बिल्कुल सही कीअगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी जिमी उसो को चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिलेगा और उसमें नाकाम होने पर वो भी जे उसो की तरह अपने कजिन भाई रोमन रेंस के साथ SmackDown में काम करेंगे। ये बात और है कि आनेवाले समय में ये टैग टीम हमें दोबारा से एक्शन करती हुई दिखाई देगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।