WWE के रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) शो एक दूसरे से सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में लड़ते हैं लेकिन उनका कंटेंट फैंस की कसौटी पर हर हफ्ते ही आता है। इसमें से कई बार कोई शो बेहतर कर रहा होता है जबकि अगली बार दूसरे की स्थिति बेहतर होती है जो इस बात को साबित करती है कि दोनों ही ब्रैंड्स अपने काम को करने का प्रयास कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैदोनों ही शो में अपने चैंपियन हैं, जिनमें Raw में बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन हैं तो वहीं रोमन रेंस SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। NXT से आई दो महिला रेसलर्स दोनों शो में विमेंस चैंपियन हैं जिनमें रिया रिप्ली Raw तो वहीं बियांका ब्लेयर SmackDown में चैंपियन हैं। यूएस और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप का भी यही हाल है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि SmackDown, Raw से बेहतर काम कैसे कर पा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बिल्कुल सही की#5 WWE SmackDown में Raw से ज्यादा अच्छी कहानी होती है जो लंबे समय तक चलती है@WWEGranMetalik and @LuchadorLD defeated Cedric Alexander and Shelton Benjamin. After the match Cedric said that him and Shelton are done. pic.twitter.com/lbFQcpCwbw— Wrestling.2021 (@2021Wrestling) May 4, 2021Raw में कहानियाँ और लड़ाइयाँ कभी भी हो जा रही हैं और शो में किसी के साथ भी लड़ाई शुरू हो जाती है। वहीं कई टैलेंटेड रेसलर्स बैकस्टेज अब भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं जबकि ऐसा आपको SmackDown में देखने को नहीं मिलता है। एक बड़ी बात ये है कि Raw में मैच और कहानियाँ बेहद खराब तरह से दिखाई जा रही हैं।SmackDown में डेनियल ब्रायन बनाम रोमन रेंस हो या फिर कोई भी अन्य कहानी, ये सभी एक लंबे समय और बेहतर प्रदर्शन के कारण अपने काम को अच्छे से कर पाई हैं। ऐसे में Raw को SmackDown से सीखने की जरूरत है कि कहानियों और किरदारों को कैसे दिखाया जाए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एलेक्सा ब्लिस की लिली के तौर पर टीवी पर आ सकती हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।