WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) में WWE फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। WWE कंपनी अपने मुख्य इवेंट को सफल बनाने में कामयाब रही। WrestleMania 37 में हार के बावजूद भी ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) WWE चैंपियनशिप के लिए प्रमुख दावेदार बने हुए हैं। एक बार फिर Raw टैग टीम टाइटल हारने के बाद भी न्यू डे (New Day) ने Raw की टैग टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा जारी रखी‌ है।रोमन रेंस ने WWE SmackDown में कहा कि वर्तमान में रोस्टर में कोई भी अन्य सुपरस्टार उनका सामना नहीं कर सकता है। रोमन रेंस के इस बयान के बाद सिजेरो‌ रोमन रेंस का सामना करने के लिए आते हैं। जबकि स्ट्रीट प्रॉफिट्स SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे।आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में होने वाली पांच प्रमुख चीजों पर।यह भी पढ़ें: WWE से हाल ही में रिलीज किए गए 3 सुपरस्टार जो जल्द वापसी कर सकते हैं और 2 जो शायद वापसी नहीं करेंगे#3. MVP को टी-बार और मेस को WWE RAW में द हर्ट बिजनेस में शामिल होने का मौका देना चाहिएIt's @TBARRetribution & @RETRIBUTIONMACE!!!!!#WWERaw#RAWAfterMania pic.twitter.com/KrQsNrvSPJ— WWE (@WWE) April 13, 2021Raw में ट्रिपल-थ्रैट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ। तीनों रेसलर्स ने मैच जीतने की कोशिश की ताकि वह बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप के लिए प्रमुख दावेदार बन जाएं। मैच के अंत में ऑर्टन जीत के करीब लग रहे थे, लेकिन ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैम्पियनशिप के लिए प्रमुख दावेदार बन गये।Raw में इस हफ्ते WWE को MVP को शो शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि पिछले सप्ताह क्या हुआ था। MVP को रेट्रीब्यूशन के पूर्व सदस्यों को हर्ट बिजनेस में शामिल होने का मौका देना चाहिएThis you? https://t.co/WM6mfsEbD2 pic.twitter.com/m48vjug1Z1— The Men Who Double Chokeslammed Drew McIntyre -BAR (@TBARRetribution) April 13, 2021पूरी कहानी में WWE एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर के WWE चैम्पियन बनने के रास्ते में बाधा डालने का प्रयास कर सकता है और ड्रू मैकइंटायर को हर चुनौती का सामना करते हुए दिखाया जा सकता है।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट को हराने में एलेक्सा ब्लिस का साथ दे सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं