2- रेट्रीब्यूशन WWE चैंपियनशिप मैच में आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकता है
रेट्रीब्यूशन को WWE में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और वो कंपनी में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। इस वजह से उन्हें किसी बड़े मैच में इंटरफेयर करना होगा। वो WWE चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।
ये एंबुलेंस मैच होने वाला है और यहां नो DQ होगा। ऐसे में वो मैच में आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकते हैं और अपना बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।
1- रेट्रीब्यूशन का लीडर सामने आए
रेट्रीब्यूशन के पीछे मौजूद सुपरस्टार्स सामने आ चुके हैं लेकिन लग रहा है कि ये ग्रुप ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाएगा। दरअसल, फैक्शन में कोई भी अनुभवी सुपरस्टार नहीं है और इस वजह से इसके असफल होने के काफी ज्यादा चांस है।
हो सकता है कि रेट्रीब्यूशन का लीडर अभी सामने नहीं आया हो। ऐसे में क्लैश ऑफ चैंपियंस में रेट्रीब्यूशन के पीछे मौजूद असली सुपरस्टार के बारे में पता चल सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में रोमन रेंस VS जे उसो के मैच के 5 संभावित अंत