रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम में वापसी की थी और अगले ही पीपीवी पेबैक में उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत हासिल की। साथ ही नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। चैंपियन बनने के बाद वो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में पहली बार टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। इस इवेंट में उन्हें काफी बड़ा चैलेंजर मिला है।
कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एक एपिसोड में जे उसो ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच को जीता था और इसके बाद उन्हें अपने भाई रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच मिला था। बचपन से रोमन रेंस और उसोज़ साथ रहे हैं और उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में भी एक ही समय पर कदम रखा था।
ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैं
WWE में भी रोमन रेंस और जे उसो कई बार साथ नजर आ चुके हैं। इसके बावजूद अब दोनों भाई आमने-सामने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रहने वाले हैं। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं रोमन रेंस और जे उसो के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत के बारे में।
5- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस कुछ ही सेकंड में जे उसो को हरा दें
रोमन रेंस के गिमिक में बड़ा बदलाव आया है और अब वो मैच में ज्यादा समय तक रेसलिंग नहीं करते। पेबैक में भी उन्होंने अंत में आकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर किया था। इसके अलावा स्मैकडाउन के एपिसोड में भी उन्होंने मुकाबलों में काफी कम एक्शन दिखाया है।
कुछ ऐसा ही पीपीवी में जारी रह सकता है। रोमन रेंस मैच में आकर जे उसो को आसानी से स्क्वाश कर सकते हैं। इससे रोमन रेंस को हील के रूप में हेट मिलेगी और वो ज्यादा ताकतवर नजर आएंगे। इस वजह से दोनों भाइयों की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत