WWE का अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस (Clash of Champions) करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट में मुख्य रूप से चैंपियनशिप मैच तय किये हैं और कंपनी की लगभग हर एक चैंपियनशिप यहां डिफेंड होने वाली है।हर साल WWE का ये इवेंट देखने को मिलता है और पिछली बार क्लैश ऑफ चैंपियंस में जबरदस्त मैच आयोजित किये गए थे। इस बार इवेंट से भी काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है क्योंकि लगभग सारे ही मुकाबले रोचक रहेंगे। इसलिए आइए WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 पीपीवी के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- ड्रू मैकइंटायर (c) vs रैंडी ऑर्टन: WWE चैंपियनशिप के लिए एंबुलेंस मैचMy prediction for the match of Drew McIntyre vs Randy Orton isRandy Orton pic.twitter.com/6UwQNVOIqW— World of Wrestling (@WWEFan21313351) September 23, 2020रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही है। समरस्लैम में दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले मैच हो चुका है और दोनों ही एक-दूसरे की ताकत से परिचित है। एम्ब्युलेंस मैच के नियम मैच को रोचक बना रहे हैं। इस मुकाबले में कीथ ली कि इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। साथ ही मैच का नतीजा निकालना काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स धमाकेदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। खैर, कीथ मैच के आकर ड्रू पर हमला भी कर सकते हैं।- रोमन रेंस (c) vs जे उसो: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचRoman Reigns Vs Jey USO For The Universal Championship At Clash Of Champions pic.twitter.com/Sz8OaQ39cp— Max Jesse Milford (@MaxJesseMilf29) September 22, 2020जे उसो ने कुछ हफ्ते पहले नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और इसके बाद उन्हें अपने भाई के खिलाफ टाइटल मैच मिला। रोमन रेंस वापसी के बाद जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और जे उसो उन्हें बड़ी चुनौती देंगे। दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और इस वजह से पीपीवी में दोनों का ये मैच रोचक रहेगा। रोमन रेंस को जरूर ही मैच में जीत मिलना तय है लेकिन देखना होगा कि वो किस तरह से अपने भाई से खिलाफ मैच लड़ते हैं। रोमन रेंस का मैच में भयानक रूप देखने को मिल सकता है और वो शायद ही ये उसो को आसानी से छोड़ दें।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैं