ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ-साथ कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार भी बन चुके हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जीत हासिल कर रोमन के कज़िन ब्रदर जे उसो ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया था।रोमन रेंस ने भी बाद में कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जे उसो अकेले दम पर 3 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रोमन रेंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन में जरूर करनी चाहिए।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में मिली 4 हार जिन्हें वो कभी नहीं भूल सकतेजे उसो की बेइज्जती करेंगे रोमन रेंस"If you need someone to watch your back, I got you. Always." - Jey Uso. "I already know that. I love you, I gotta go. Holla at me, hit me up." - Roman. Family interactions all day! #SmackDown pic.twitter.com/69arvZpYFr— Roman-Reigns.Org (@RomanFansite) September 5, 2020वैसे तो द उसोज़ WWE इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक है, लेकिन ऐसे बहुत ही कम मौके रहे हैं जब इस टीम के मेंबर्स ने सिंगल्स मैच लड़े हों। वहीं पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जे उसो ने रोमन से गुजारिश की थी कि वो उन्हें किसी तरह फेटल-4-वे नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में शामिल करवा दें।इस हफ्ते रोमन अपने भाई की बेइज्जती करते हुए ये कह सकते हैं कि उसो की मदद करने का उन्हें ये फल भुगतना पड़ रहा है कि उनका भाई ही अब उनका दुश्मन बन चुका है। इससे क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच को दिलचस्प बनाया जा सकेगा।ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस एक-दूसरे को कंफ्रंट करेंगेAnd Who's Moment is Number1⃣ ? Sure Big Dog @WWERomanReigns Is #AhYessir #Summerslam 2020 pic.twitter.com/qRDK5lhLRk— Muhammad Hussein (@Mhussein9911) August 29, 2020आपको याद दिला दें कि WWE समरस्लैम 2020 में वापसी कर रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की खूब पिटाई की थी। वहीं पेबैक के मैच में भी रोमन ने स्ट्रोमैन को पिन कर जीत दर्ज की थी। लेकिन अभी तक द मॉन्स्टर अमंग मेन ने उस हार और अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेने की कोशिश नहीं की है।अगर स्मैकडाउन में स्ट्रोमैन, रोमन को कंफ्रंट करते हैं तो उनके क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच में दखल देने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। वहीं जे उसो को भी अपने भाई के हाथों चंद सेकेंडों में हार से बच जाएंगे।