3 चीजें जो रोमन रेंस इस हफ्ते Smackdown में कर सकते हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ-साथ कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार भी बन चुके हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जीत हासिल कर रोमन के कज़िन ब्रदर जे उसो ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया था।

Ad

रोमन रेंस ने भी बाद में कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जे उसो अकेले दम पर 3 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रोमन रेंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन में जरूर करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में मिली 4 हार जिन्हें वो कभी नहीं भूल सकते

जे उसो की बेइज्जती करेंगे रोमन रेंस

Ad

वैसे तो द उसोज़ WWE इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक है, लेकिन ऐसे बहुत ही कम मौके रहे हैं जब इस टीम के मेंबर्स ने सिंगल्स मैच लड़े हों। वहीं पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जे उसो ने रोमन से गुजारिश की थी कि वो उन्हें किसी तरह फेटल-4-वे नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में शामिल करवा दें।

इस हफ्ते रोमन अपने भाई की बेइज्जती करते हुए ये कह सकते हैं कि उसो की मदद करने का उन्हें ये फल भुगतना पड़ रहा है कि उनका भाई ही अब उनका दुश्मन बन चुका है। इससे क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच को दिलचस्प बनाया जा सकेगा।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस एक-दूसरे को कंफ्रंट करेंगे

Ad

आपको याद दिला दें कि WWE समरस्लैम 2020 में वापसी कर रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की खूब पिटाई की थी। वहीं पेबैक के मैच में भी रोमन ने स्ट्रोमैन को पिन कर जीत दर्ज की थी। लेकिन अभी तक द मॉन्स्टर अमंग मेन ने उस हार और अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेने की कोशिश नहीं की है।

अगर स्मैकडाउन में स्ट्रोमैन, रोमन को कंफ्रंट करते हैं तो उनके क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच में दखल देने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। वहीं जे उसो को भी अपने भाई के हाथों चंद सेकेंडों में हार से बच जाएंगे।

जे उसो पर अटैक करेंगे

Ad

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि चाहे जे उसो को क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच क्यों ना मिल गया हो। लेकिन मौजूदा चैंपियन को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी।

वैसे भी रोमन रेंस अब हील हैं और जो भी उनके रास्ते में आएगा, उसे मुंह की ही खानी पड़ेगी फिर चाहे वो उनका भाई ही क्यों ना हो। इस बात की संभावनाएं अत्यधिक हैं कि रोमन रेंस इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो पर अटैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों द फीन्ड WWE में एक अच्छे बेबीफेस बन सकते हैं

जे उसो की जीत के बाद रोमन रेंस ने जिस तरह का ट्वीट किया था, वो इस बात का संकेत दे रहा है कि मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन, जे को कमजोर रेसलर मानते हैं। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर और उसो को सबक दिखाने के लिए इस हफ्ते वो पूर्व टैग टीम चैंपियन पर अटैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो बताती हैं कि WWE रोमन रेंस को अगला ब्रॉक लैसनर बनाने की कोशिश कर रही है

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications