3 चीजें जो WWE Raw में इस हफ्ते होने वाले लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच में जरूर होनी चाहिए

WWE
WWE Raw में होगा बहुत ही खतरनाक मुकाबला (Photo: WWE.com)

Things Should Happen Monsters Last Man Standing Match: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहेगा। फैंस को कुछ बड़ी चीजें होते हुए दिखाई देंगी। बड़ी बात ये है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड के बीच लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच होगा। पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों स्टार्स ने रेड ब्रांड में खूब बवाल मचाकर तोड़फोड़ की है। इस हफ्ते भी रिंग में तबाही मचना लगभग तय है। दोनों की राइवलरी ने तगड़ी रफ्तार पकड़ ली है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच में जरूर होनी चाहिए।

#3 WWE Raw के मेन इवेंट में मुकाबला होना चाहिए

सोचिए WWE के दो मॉन्स्टर्स के बीच इस तरह का भयानक मैच मेन इवेंट में हुआ तो कितना मजा आएगा। कंपनी को ऐसा ना करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए। अगर मुकाबला मेन इवेंट में नहीं हुआ तो फिर फैंस निराश हो सकते हैं।

आप सभी को पता है कि मेन इवेंट में जो भी चीजें होती हैं वो फैंस के जेहन में बस जाती हैं। लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच है तो फिर कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाले पल जरूर देखने को मिलेंगे। कंपनी को दोनों की राइवलरी को और ज्यादा हाइप करने के लिए मुकाबला मेन इवेंट में ही कराना चाहिए।

#2 WWE रिंग टूटना चाहिए

WWE में किसी मुकाबले में रिंग टूटना कोई बड़ी बात नहीं होती है लेकिन ये चीजें बहुत कम देखने को मिलती है। ऐसा तभी हो पाता है जब मुकाबलों में भारी-भरकम रेसलर शामिल हों। ब्रॉन स्ट्रोमैन 175 और ब्रॉन्सन रीड 150 किलो के हैं। दोनों अगर रिंग में मौजूद हैं तो फिर रिंग का टूटना तो बनता है।

सोचिए ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर टॉप रोप से ब्रॉन्सन रीड को एक सुपरप्लेक्स लगाएं और वो इतना तगड़ा हो कि रिंग ही टूट जाए। ये नजारा बहुत ही अलग होगा। लंबे अर्से बाद कुछ अलग फैंस को देखने को मिलेगा। वैसे ट्रिपल एच के एरा में आप इस तरह की चीजों की उम्मीद आराम से कर सकते हैं।

#1 WWE Raw में होने वाले मुकाबले में ताबड़तोड़ एक्शन और हथियारों का इस्तेमाल होना चाहिए

WWE ने बहुत समय बाद लास्ट मॉन्स्टर मैन स्टैंडिंग मैच का ऐलान किया है। इस तरह के मैचों में सुपरस्टार्स द्वारा अक्सर हदें पार की जाती हैं। ऐसा ही इस बार भी होना चाहिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड को ऐसा एक्शन दिखाना चाहिए, जो यादगार बन जाए।

स्टील चेयर, केंडो स्टिक, स्टील स्टेप्स, ब्रास नकल्स, टेबल और लैडर का इस्तेमाल हुआ तो फिर मुकाबले को चार चांद लग जाएंगे। WWE ने जरूर इस तरह की चीजों का प्लान किया होगा। अगर मैच में ऐसा नहीं हुआ तो फिर कंपनी को किरकिरी झेलनी पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now