सीएम पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते थे। कुछ सालों पहले उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) से जाने का निर्णय लिया था और इसके बाद वह कभी भी रिंग में नजर नहीं आए हैं। हर एक फैन उन्हें सालों से WWE में फिर देखना चाहता है।
हर साल पंक के WWE में आने पर चर्चा होती है लेकिन 2020 के रॉयल रंबल में इस सुपरस्टार के रिटर्न को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आई है। वह अब WWE बैकस्टेज में काम कर रहे हैं। ऐसे में वह प्रो-रेसलिंग में वापसी कर चुके हैं लेकिन वह रिंग में नहीं उतरे हैं।
रॉयल रंबल से पहले उनके WWE में आने को लेकर चर्चा है। अगर पंक रॉयल रंबल मैच में वापसी करते हैं तो हर एक फैन चौंक जाएगा। खैर पंक अगर रॉयल रंबल में आते हैं तो कुछ बड़ी चीज़ें इस दौरान हो सकती है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो रॉयल रंबल में सीएम पंक की वापसी के दौरान हो सकती है।
#3 वह अंत में एंट्री करें और बड़े मैच को जीत जाए
रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक का आना तय नहीं है लेकिन वह सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। हर एक फैन को यह चीज़ काफी पसंद आएगी। पंक ने रॉयल रंबल मैच नहीं जीता है और इसके अलावा उनकी हमेशा से ही रेसलमेनिया मेन इवेंट करने की इच्छा थी।
अगर वह रॉयल रंबल में रिटर्न करते हैं तो WWE उनकी दो इच्छा पूरी कर सकता है। रॉयल रंबल मैच में वह अंत में एंट्री करने के साथ कुछ एलिमिनेशन करके बड़े मैच को जीत भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में 30 मिनट से ज्यादा समय बिता सकते हैं और 2 जो जल्दी एलिमिनेट हो सकते हैं