लाइव ऑडियंस WWE में मैचों और सैगमेंट्स के दौरान काफी अहम भूमिका निभाया करते थे और उनके कारण ही किसी मैच को देखने का मजा कई गुना बढ़ जाता था। जैसा कि आप जानते हैं कि इस वक्त फैली महामारी के कारण WWE अपने शोज बिना किसी लाइव ऑडियंस के परफॉर्मेंस सेंटर में कराने को मजबूर है।यही कारण है कि अब WWE में मुकाबले को देखने में पहले जैसा मजा नहीं आता और लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति के कारण ही WWE की रेटिंग में लगातार गिरावट देखने को मिली है।यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिनके ना होने से WWE को काफी नुकसान हो रहा है यह बात तो पक्की है कि लाइव ऑडियंस की एरीना में वापसी में अभी काफी लंबा वक्त लगने वाला है और तब तक WWE को अपने शोज को लाइव ऑडियंस के बिना ही सफल बनाने की कोशिश करनी होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि फैंस के WWE में वापसी के बाद देखने को मिल सकती है।3.WWE में एक बार फिर दमदार स्टोरीलाइंस देखने को मिलेगीOtis says he'd like to cash in his briefcase sooner rather than later. #WWE #Otis https://t.co/9Yl9VQFJCN pic.twitter.com/T3IbgDAdfn— 411 Wrestling (@411wrestling) May 19, 2020यह कहना गलत नहीं होगा कि लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में WWE क्रिएटिव टीम अच्छे स्टोरीलाइंस का इस्तेमाल करने से बच रही है और शायद यही कारण है कि ओटिस 2020 मिस्टर मनी इन द बैंक बने लेकिन अगर एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद होते तो WWE शायद ही ओटिस को 2020 मनी इन द बैंक मैच का विजेता बनाती।यह भी पढ़े: AEW Dynamite, 20 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंजैसा कि हमने आपको बताया कि WWE की क्रिएटिव टीम अच्छे स्टोरीलाइंस का इस्तेमाल करने से बच रही है और वह लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद इन दमदार स्टोरीलाइंस का इस्तेमाल करना चाहेगी।